सांसे हो रही है कम, आओ पेड़ जगाये हम
लखनऊ: यूथ हॉस्टल्स एसोसियेशन ऑफ इण्डिया की शान-ए-अवध इकाई के तत्वावधान में ‘सांसे हो रही है कम, आओ पेड़ जगाये हम’ नाम से कार्यक्रम का आयोजन ‘अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस’ के उपलक्ष्य पर एक दिन बाद मुमताज़ अर्पाटमेन्ट, कुर्सी रोड लखनऊ में किया गया जहां इस अवसर पर वही की मुख्य सड़क पर वृक्षारोपण भी किया गया। इन रोपित पौधे में अमलताश, कचनार, बाॅटल ब्रश, गोल्ड मोहर, फीकस, जामुन, फाइकस, कदम्ब आदि शामिल थे, जिनकी ऊॅंचाई सात फिट थी।
यूथ हास्ट्ल का मुख्य उद्देश्य में महत्वपूर्ण उद्दे’श्य पर्यावरण के प्रति जागरूक रहना और अपने कार्यक्रमों द्वारा आम जनता को जागरुक करना। कार्यक्रम में वृक्षारोपण करने हेतु संस्था सदस्यों व क्षेत्र के बुज़ुर्गो ने भाग लिया। गु़ंड़ंबा के प्रधान राजेश मिश्रा ने मुख्य अतिथि के रुप में अपने वक्तव्य में कहां कि ‘‘हम सबको वृक्ष रोपण के साथ इनको सुरक्षित भी करना है’’ प्रधान जी वृक्षों सरक्षण करने का विश्वास भी दिलाया। इकाई के सचिव श्री पंकज श्रीवास्तव ने कहा हमारे साथ लगातार हो रही प्राकृतिक आपदाओं का कारण पर्यावरण से खिलवाड़ ही है, इसलिए हम यूथ हास्टलरों की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है पर्यावरण की सुरक्षता का ध्यान रखने की। इकाई उपाध्यक्ष और कार्यक्रम संयोजक, श्री खलील ख़ान ने अपने सम्बोधन कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रदूषणरहित पर्यावरण के प्रति जागरुकता लाना है। इकाई उपाध्यक्ष, आषुतोश अग्रवाल ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सबको धन्यवाद दिया। इस अवसर पर इकाई के अध्यक्ष गोपेन्द्र कुमार वर्मा, सहसचिव गुरदीप सिंह, कोषाध्यक्ष राजेश त्रिवेदी, वीरेन्द्र अस्थाना, विशाल तिवारी, विशाल सक्सेना, अज़ीम ख़ान, डा0 अनुज सक्सेना, कमलेश शुक्ला, क्षेत्रीय के गणमान्य अतिथियों में समी अहमद, नसीम सिद्दीक़ी, शमीम अहमद, नितिन श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।