राम स्तुति से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक
आरएलबी चांदगंज में वार्षिक समारोह आयोजित
लखनऊ: रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल चाँदगंज लखनऊ, का वार्षिक समारोह आज अमर शहीद मेजर रितेश शर्मा सभागार में सम्पन्न हुआ। समारोह का उद्घाटन संस्थापक-प्रबन्धक- जयपाल सिंह ने पारम्परिक दीप प्रज्ज्वलित कर तथा अमर शहीदों के चित्रों पर माल्र्यापण करके किया। समारोह के सभी कार्यक्रम सूचनाप्रद, शिक्षाप्रद, तथा नैतिक सांस्कृतिक एवम सामाजिक मूल्यों को प्रदर्शित करने वाले थे।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आरम्भ गणेश वन्दना देवा ओ देवा गणपति देवा से हुआ। भारतीय संस्कृति की सत्यता को दर्शाते हुए लघु नाटक केयरिंग माॅम की प्रस्तुति ने दर्शकों को बाँध लिया था। छात्र शिवम सिंह ने हम सीना ठोंक के कहते, आवाज लगाकर कहते हैं जो चली आ रही, सदियों से ,हम वो अनमोल कहानी हैं, दुनिया में सबसे सच्चे सबसे अच्छे हिन्दुस्तानी हैं एवम छात्र रितिक पटेल ने जब आँख खुली तो अम्मा की गोदी का एक सहारा था, उनका नन्हा सा आँचल मुझको भूमण्डल से भी प्यारा था पर कवितायें प्रस्तुत की। नर्सरी के बच्चों ने मेरे अच्छे चंदा मामा, I और II के बच्चों ने नच ले वे, IV,V,VI के बच्चों ने राजस्थानी डांस, VII, VIII के बच्चों ने क्लासिकल डांस फील इण्डिया, एक्शन स्वांग भी प्रस्तुत किया। नर्सरी के अक्षत पाण्डेय ने राम स्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर लिया। समारोह का समापन ग्रांड फिनालेे यहाँ डाल डाल पर सोने की चिडि़या करती है बसेरा वह भारत देश है मेरा के गीत से हुआ। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक-प्रबन्धक जयपाल सिंह ने कहा कि बच्चों ने अदभुत कार्यक्रम प्रस्तुत किये। भारतीय संस्कृति को दर्शाते तथा महापुरूषों को याद करते हुए कई लघुनाटक भी बच्चों द्वारा किये गये। उपस्थित अभिभावकों की तालियाँ बता रही थीं कि बच्चों के कार्यक्रम काफी सराहनीय थे। सभी मेधावी तथा प्रतिभाशाली वंश यादव, आर्यन वर्मा, उत्कर्ष वर्मा, आदित्य द्विवेदी, आयूष नाग, अक्षत वर्मा, आदित्य कुमार, आशीष मिश्रा, समीर, ईशान जायसवाल विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति तथा पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया। समारोह को सफल बनाने के लिये छात्रों के प्रयासों की सराहना भी की। संस्थापक प्रबन्धक ने दादा-दादी एवं नाना नानी को भी सम्मानित किया। समारोह में भाग लेने वाले व अन्य सभी छात्र-छात्राओं को भी उनके योगदान के लिये प्रंशासित कर पुरस्कृत किया। अंत में प्रधानाचार्या श्रीमती रेखा अवस्थी ने सभी छात्राओं एवं अभिभावकों को धन्यवाद दिया।