सुल्तानपुर: बल्दीराय में बन माफियाओ के आगे बेबस है प्रशासन
बल्दीराय/सुल्तानपुर: बल्दीराय क्षेत्र वन माफियाओ के लिए मुफीद बनता जा रहा है।बन कर्मी की साठ गांठ से बरसो से फल फूल रहे इस गोरखधंधे को लेकर जहां महकमा बेफिक्र बना है,वही बन माफिया, पुलिस व बन महकमे के जिम्मेदारों की मिलीभगत से सरेआम चल रहे हरियाली पर आरा को लेकर चिंतित ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कार्य वाही की मांग की है।
योगी सरकार के कायदे कानून बल्दीराय में वन माफियाओ के लिए मायने नही रखते।सरेआम हो रही कटान को लेकर जहाँ जिम्मेदार महकमा बेफिक्र बना है वही सरेआम चल रहे हरियाली पर आरे से ग्रामीण चिंतित नजर आ रहे है।रक्षक के बजाय भक्षक बना एक वन कर्मी ही महकमे पर भारी पड़ रहा है।वन माली पद पर तैनात उक्त कर्मी विकास खंड कुड़वार का निवासी है जो धनपतगंज व बल्दीराय की सीमा के करीब भी है।बताते चले कि उक्त कर्मी ने धनपतगंज में तैनाती के दौरान बड़ी संख्या में निजी ही नही सरकारी पेड़ो को कटवा सरकारी क्षति की थी,तब अधिकारियो ने इसे जनपद मुख्यालय से समबद्ध कर दिया था, परन्तु जल्द ही उसने बल्दीराय में तैनाती पा ली।बताते चले कि तैनाती के बाद से बढ़ी कटान थमने का नाम नही ले रही है।
वलीपुर,बरासिन,पाराबाजार, बल्दीराय,के अलावा गैर विकास खंड के लकड़ी ठेकेदारो की बढ़ी दखल ने बिभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया है।सूत्र बताते है कि उक्त कर्मी कटान कि शिकायत होने पर दबंगो की मदद लेता है ।बिभाग की आमदनी का जरिया बने इस कर्मी पर कार्यवाही का बूता उच्चाधिकारीयों मे भी नही है।कटान न थमी तो होगा आन्दोलन।
अबैध कटान को लेकर भाजपा समेत स्वयं सेवी संगठनों ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।
वन विभाग की मिली भगत से हो रहा अबैध कटान, ठेकेदारों से मिलकर चोरी से काटा जा रहा है हरे पेड़
बसुल्तानपुर-तहसील बल्दीराय क्षेत्र में तैनात वन विभाग का माली के पद पर तैनात नरेंद्र सिंह क्षेत्र के ठेकेदार से मिलकर अबैध हरे पेड़ की कटान करा रहे है।बगल में पेड़ कट रहा है।और वन विभाग कर्मचारी ठेकेदार से पेड़ कटाई का पैसा ले रहे है।पैसा लेते-देते मीडिया द्ववारा फ़ोटो कैमरे में कैद की गयी है।जहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अबैध आरा मशीन व हरे पेड़ के कटान को रोकने का आदेश दिया।जब ठेकेदार मासूक अली से बात किया गया कि हरे पेड़ काटने का आदेश किसने दिया तो ठेकेदार ने बताया कि वन विभाग के नरेंद्र सिंह पेड़ कटाई का पैसा लेते है,और हो खड़े हो कर पेड़ कटवाते है।कहते है कि मैं वन विभाग का मालिक हूँ।नाम न लिखने के शर्त पर एक ठेकेदार ने बताया कि नरेंद्र सिंह सड़क के किनारे लगे सरकारी पेड़ को ठेकेदार की मिली भगत से कटा कर बेंच देते है।जब वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी जिला वन अधिकारी के.सी.बाजपेई से बात की गई तो उन्होंने कहा कि
जांच करा कर कार्यवाही की जाएगी।