ओलिंपिक विजेताओं को 5-5 करोड़ तो शहीद परिवार के लिए 20 लाख की राशि क्यो: वीरेश शांडिल्य
लखनऊ-एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया एवं ब्राह्मण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री हिन्दू तख़्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य ने जारी प्रेस ब्यान में कहा की उत्तर प्रदेश देवरिया के शहीद हेड कांस्टेबल प्रेम सागर जिसके शव को पाकिस्तान आतंकवादियों ने क्षत विक्षत कर दिया था और शहीद का सर काट दिया था इसपर शांडिल्य ने कहा की जो भी सीमा पर भारतीय सैनिक शहीद हेड कॉन्स्टेबल प्रेम सागर का बदला लेते हुए पाक आतंकी या पाक सैनिक का सर कलम कर शहीदों के माता-पिता के चरणों में गिराएगा उसे 5 लाख का नकद इनाम व प्राइड ऑफ़ नेशन आवार्ड दिया जाएगा l वीरेश शांडिल्य ने कहा की पाकिस्तान की यह हरकत बर्दाश्त नहीं की जायेगी l शांडिल्य ने केंद्र सरकार व भारतीय सेना से मांग की पाकिस्तान को बार बार की उसकी हिमाकत के लिए करारा जवाब दिया जाए उन्होंने कहा पाकिस्तान से बोली की भाषा में नहीं अब गोली की भाषा का इस्तेमाल किया जाए l शांडिल्य ने कहा शहीदों की सोच पर पहरा देना चाहिए क्योंकि शहीद देश के धरोहर है जो देश कौम शहीदों की सोच पर पहरा नहीं देती वह देश तरक्की नहीं करता l
वीरेश शांडिल्य ने कहा उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शहीद प्रेम सागर के परिवार को 20 लाख की आर्थिक राशि दी जो की बहुत कम है l शांडिल्य ने कहा ओलिंपिक के विजेता खिलाडियों को 5-5 करोड़ दिए जाते है और शहीद परिवारों को 10-20 लाख देकर सरकार शहीद की शहादत का अपमान ना करें l शांडिल्य ने युपी सरकार से सवाल किया की ओलिंपिक विजेताओं की जीत क्या शहीदों की शहादत से ज्यादा बड़ी है l उन्होंने पीएम मोदी से भी आज पत्र लिखकर मांग की उत्तर प्रदेश के शहीद प्रेम सागर व पंजाब के शहीद परमजीत के परिवार को 1 करोड़ की आर्थिक राशि व परिवार को गैस एजेंसी अलॉट की जाए व पाकिस्तान से शहीदों की शहादत का बदला लिया जाए l