यूपीईएस बी. ए. इकोनोमिक्स विद स्पेशलाइज़ेशन इन एनर्जी प्रोग्राम एक विशेष कोर्स है जो आपको एनर्जी इंडस्ट्री में करियर बनाने में मदद करेगा। यह प्रोग्राम सरकारी, निजी क्षेत्र, ओद्यौगिक संगठनों एवं अन्तरराष्ट्रीय संस्थाओं में काम करने के लिए एनर्जी मार्केट एनालिस्ट्स को प्रैक्टिकल टेªनिंग देता है।

यूपीईएस बीबीए अकाउन्टिंग एण्ड इन्फोर्मेशन सिस्टम प्रोग्राम छात्रों को आज के प्रतिस्पर्धी दौर में तकनीक का इस्तेमाल करने के लिए तैयार करता है, ताकि वे अपने संगठनों के अकाउन्ट्स को समझ सकें। कम्पनियां, संगठन और सरकारें तकनीक का इस्तेमाल करते हुए अपने हितधारकों के साथ मजबूत रिश्ते बनाती हैं, अपनी गतिविधियों और आपूर्ति श्रृंखला को अनुकूलित बनाती हैं, संगठनों को ज़्यादा कुशल बनाने का प्रयास करती है और बेहतर फैसले लेने के लिए जानकारी का उचित इस्तेमाल करती हैं। अकाउन्टिंग और इन्फोर्मेशन सिस्टम पेशेवर अपने संगठन की वित्तीय जानकारी की पूरी समझ रखता है और इस तरह किसी भी संगठन की लीडरशिप टीम का अभिन्न हिस्सा होता है।

यूपीईएस बीसीए प्रोग्राम में प्रशिक्षण पाने के बाद विद्यार्थी माइक्रोसाॅफ्ट/एसएपी/ ओरेकल/ सिस्को से उद्योग जगत के अनुरूप सेर्टिफिकेट पा सकते हैं। यह नाॅन-इंजीनियरिंग आईटी करियर में जाने वाले छात्रों के लिए उद्योग जगत के अनुरूप प्रासंगिक प्रोग्राम है।