पाकिस्तानी खुफिया एजेन्सी ISI का एजेन्ट आफताब अली फैजाबाद से गिरफतार
लखनऊ : एटीएस उत्तर प्रदेश को कुछ समय से सूचना मिल रही थी कि भारत के सैन्य गतिविधियो की जानकारी पाकिस्तान दूतावास के इंटेलिजेंस अधिकारियों तथा खुफिया एजेन्सी ISI को पाकिस्तान भेजी जा रही हैा एटीएस लखनऊ टीम द्वारा इस सूचना को भौतिक तथा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस पर सत्यापित करते हुए लगातार विकसित किया गया तथा संकलित पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर आज दिनांक 03-05-2017 को मिलिट्री इन्टेलीजेन्स फैजाबाद एवं VK शाखा( UP Intelligence) के सहयोग से ISI नेटवर्क से जुडे एजेन्ट आफताब अली को फैजाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया तथा एक संदिग्ध को पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया हैा पूछताछ के बाद साक्ष्य मिलने के बाद उस पर विधिक कार्यवाही की जायेगीा
उल्लेखनीय है कि ISI को सूचनाएं भेजने की जानकारी के संबंध में एटीएस द्वारा गहनता से जानकारी की गयी तो पता चला कि आफताब के संपर्क नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास से है और यह नई दिल्ली जाकर पाकिस्तान दूतावास के एक अधिकारी से मिल भी चुका हैा उस अधिकारी के नाम की पुष्टि की जा रही हैा आफताब ने पाकिस्तान में ISI से जासूसी का प्रशिक्षण भी लिया हैा आफताब के बैंक खाते में जमॉ हुए पैसे की भी जॉच की जायेगीा
अपर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश साहनी के नेतृत्व में आईएसआई एजेन्टों की गिरफतारी करने वाली टीम को पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की गयी हैा इस सराहनीय कार्य में एसआई श्री संजय सिंह, श्री सुरेश गिरि, श्री सुनील सिंह, श्री के0एम0 राय, का0 हरीश, लालधारी मनोज कुमार, मनीष कुमार तथा राजबब्बर की प्रमुख भूमिका रहीा