लखनऊ: महाराष्ट्र और यूपी की एटीएस द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए अल्‍ताफ भाई कुरैशी पुत्र हनीफ भाई निवासी दोरजी, राजकोट गुजरात (हाल पता रूम नम्बर 201, युसूफ मंजिल, डॉ आनंद राव मेन रोड , मुंबई) को गिरफ्तार किया है अल्ताफ हवाला का अवैध कारोबार करता है और इसने ISI के कहने पर आफताब (फ़ैज़ाबाद) के खाते में पैसा जमा किया था। अल्ताफ के पास से लगभग रु 70 लाख भी बरामद किए गए हैं। (नोटों की गिनती जारी है)

अल्ताफ से पूछ-ताछ की जा रही है कि उसने किसके आदेश पर उसने पैसा जमा किया। इससे आईएसआई नेटवर्क की और परतें खुल सकती हैं यू पी एटीएस से इंस्पेक्टर अविनाश मिश्र की टीम मुंबई में है जिसने महाराष्ट्र एटीएस की नागपाड़ा यूनिट के पुलिस इंस्पेक्टर सतीश जी मायकर व, जमील अहमद शेख के सहयोग से पोपल वाड़ी, थाना पाय धुनी, मुंबई से गिरफ्तार किया है।
आईजी एटीएस असीम अरुण ने बताया कि इस प्रकरण में अभी और गिरफ्तारियाँ संभव हैं।