रोते हुए बोले कुमार विश्वास, अमानतुल्लाह मुखौटा हैं
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 'अमानतुल्लाह मुखौटा हैं, उनके पीछे से कोई और बोल रहा है'. उन्होंने कहा कि 'मसला देश, सेना का होगा तो बोलूंगा. मैं अपने वीडियो के लिए किसी से काफी नहीं मांगूगा. मुझे न सीएम और न ही डिप्टी सीएम बनना है, मैं अपनी आवाज बंद नहीं करूंगा. मैं आज रात सोचूंगा, फिर फैसला लूंगा'. मीडिया से बातचीत करते हुए कुमार विश्वास भावुक भी हो गए. दरअसल, अमानतुल्लाह पर कार्रवाई न होने से कुमार नाराज हैं.
बता दें कि एमसीडी चुनाव में करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी में कलह जारी है. ओखला से पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी (पीएसी) से सोमवार को इस्तीफा दे दिया था. गौरतलब है कि अमानतुल्लाह ने पार्टी नेता कुमार विश्वास पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद पार्टी की पीएसी की बैठक बुलाई गई थी. पार्टी की PAC ने अमानतुल्लाह खान से आरोपों को लेकर नाराजगी जताई, जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था.
पीएसी की बैठक के बाद मनीष सिसोदिया ने बताया कि बैठक में अमानतुल्लाह के बयान पर नाराजगी जाहिर की गई, जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया, जिसे मंजूर कर लिया गया. उन्होंने यह भी बताया कि कुमार विश्वास से अरविंद केजरीवाल नाराज़ हैं और उनकी बयानबाज़ी से पार्टी का नुकसान हो रहा है. साथ ही पार्टी नेताओं को बयानबाज़ी से बचने को भी कहा गया है.
उधर, विधायक अमानतुल्लाह खान ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, 'मैंने अपनी मर्ज़ी से PAC के पद से इस्तीफ़ा दिया है. मुझे लगता था कि मेरे लिए बंधन है, लेकिन मैं आज भी अपनी उस बात पर कायम हूं कि कुमार विश्वास RSS और बीजेपी के इशारे पर काम कर रहे हैं और बकायदा वो प्लांटेड हैं.