वसीम रिज़वी की फेसबुक पोस्ट पर उलमा समिति ने जताया ऐतराज़
लखनऊ : शिया वक्फ बोर्ड में हो रही भ्रष्टाचार और बेइमानियों के साबित होने के बाद भी शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी केंद्रीय और उत्तर प्रदेश सरकार का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं। उलमा समिति ने आज वसीम रिजवी द्वारा पोस्ट की गई एक तस्वीर पर कड़ा रुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनके हाथ में मानव खोपड़ी यह स्पष्ट करती है कि वह वक्फ आंदोलन चलाने वालों को डराना चाहते हैं और राज्य व केंद्र सरकार का मजाक उडा रहे हैं।उलमा समिति ने कहा कि वसीम रिजवी इस तस्वीर के जरिए उत्तर प्रदेश के लाॅ एंड ऑर्डर का मजाक उडाते दिखाई दे रहे है जो दुखद है जिस पर तुरंत सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए। शिया वक्फ बोर्ड में हो रही धांधलियों के बाद भी वे यह जाहिर कर रहे हैं सरकार उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी।उलमा समिति ने कहा कि उनके हाथ में मानव खोपड़ी देख कर अंदाजा होता है के वह अब तांत्रिक बनने की चिंता में हैं,।उलमा ने कहा कि जिला प्रशासन को चाहिए कि तुरंत कानून का मजाक उड़ाने वालों पर सख्त कार्यवाही करे । उलमा समिति ने कहा कि वक्फ मंत्री और राज्य सरकार की तरफ से शिया वक्फ बोर्ड में हुये भ्रष्टाचार की कराई जा रही जांच के बाद भ्रष्ट लोग दीवानों जैसी हरकतें कर रहे हैं। हमें राज्य सरकार से उम्मीद है कि वह सभी भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगी और जल्द ही वक्फ बोर्ड की सी0बी0आई0 जाॅच करने का फैसला लिया जाएगा।
उलेमा समिति में मौलाना रजा हुसैन, मौलाना तसनीम मेहदी, मौलाना हबीब हैदर, मौलाना फीरोज हुसैन मौलाना जव्वार हुसैन,मौलाना शबाहत हुसैन, मौलाना हसन जाफर, मौलाना इफ्तिखार हुसैन इन्किलाबी और अन्य विद्वान मौजूद रहे।