लखनऊ में पकडे गए हेराफेरी करने वाले सात पेट्रोल पंप
रिमोट और चिप लगाकर कर रहे थे पेट्रोल की चोरी
लखनऊ: पेट्रोल देने में हेराफेरी के आरोपों के बीच एसटीएफ ने लखनऊ के सात पेट्रोल पंपों पर छापा मारा है. इन पंपों पर आरोप है कि ये चिप के जरिये हेराफेरी कर 1000 के बजाय 900-950 रुपये का ही पेट्रोल डालते थे. छापेमारी के दौरान प्रशासन, पेट्रोल कंपनी के अधिकारी भी मौजूद रहे. माना जा रहा है कि चिप के जरिये इस तरह की धांधली को अंजाम दिया जा रहा था. यह भी कहा जा रहा है कि इस तरह से एक पंप पर हर महीने पांच लाख से 15 रुपये तक की पेट्रोल की चोरी हो रही थी . लखनऊ जैसे शहरों में हर महीने 10-15 लाख की धांधली होती है. एसटीएफ के मुताबिक यूपी में इस तरह की धांधली करने वाले 1000 पेट्रोल पंप हैं. एसटीएफ ने चिप लगाने वाले को गिरफ्तार कर लिया है.
मज़े की बात यह है कि इस गोरखधंधे में यूपी पेट्रोल पंप एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएन शुक्ल का पेट्रोल पंप (स्टैण्डर्ड फ्यूल स्टेशन) भी शामिल है.
एसएसपी एसटीएफ अमित पाठक ने बताया कि पकड़े गए इलेक्ट्रीशियन राजेंद्र के मुताबिक राजधानी के अलावा अन्य जिलों के सैकड़ों पेट्रोल पंप में भी यह गड़बड़ी की गई है. आरोपी राजेंद्र के मुताबिक पेट्रोल पंप में नोजल के नीचे चिप लगाई जाती थी जिसका एक सर्किट मशीन में लगा होता था. चिप रिमोट के जरिए संचालित होती थी. छापे के बाद सभी सात पेट्रोल पंपों पर बिक्री रोक दी गई है और स्टॉक का मिलान किया जा रहा है.
इन पंपों पर चल रहा था गोरखधंधा
लालता प्रसाद फिलिंग स्टेशन, मेडिकल कॉलेज
लालता प्रसाद फिलिंग स्टेशन डालीगंज
स्टैण्डर्ड फ्यूल स्टेशन, मडियांव
मां फिलिंग स्टेशन, गल्लामंडी
साकेत फिलिंग स्टेशन चिनहट
शिवनारायण फिलिंग स्टेशन, कैंट
ब्रिज ऑटो केयर, निकट फन मॉल