गुलदस्ता अफसरों से योगी परेशान, दी चेतावनी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल के मंत्री सत्यदेव पचौरी ने अधिकारियों को गुलदस्ता लेकर आने पर चेतावनी दी है. राज्य के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन, खादी ग्रामोद्योग एवं वस्त्र उद्योग, रेशम उद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी ने अपने अधीन विभागों के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उनसे मिलने के लिए आने वाले अधिकारी किसी प्रकार का उपहार, गुलदस्ते आदि न लाएं.
सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक मंत्री ने मंगलवार को कहा कि इन उपहारों में लगने वाले धन को व्यर्थ में खर्च न किया जाए. उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से वह इस तरह के अधिकारियों से परेशान हो गए हैं, जो भेंट में कुछ न कुछ लाकर अपनी बात मनवाने की कोशिश करते हैं तथा अपना और उनका (मंत्री) उपयोगी समय बर्बाद करते हैं.
पचौरी ने कहा कि आगे से ऐसा व्यवहार करने वाले अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही भी सुनश्चित की जाएगी. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को पूर्ण निष्ठा और लगन से अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए.