लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा है कि आजम खान को डरने की आवश्यकता नहीं है, ये समाजवादी पार्टी की सरकार नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, इस सरकार में पूरा प्रदेश सुरक्षित है और आजम खां को भी अपनी जान की फिक्र करने की आवश्यकता नहीं। प्रदेश सरकार उनकी पूरी हिफाजत करेगी।

श्री शुक्ल ने कहा कि पिछली सरकार में तमाम ऐसे लोगों को भी सुरक्षा मिली हुई थी जिनकी तलाश खुद पुलिस कर रही थी। ऐसे लोग सुरक्षा के नाम पर आम लोगों को डराने धमकाने और तमाम अवांछनीय काम करने में जुटे हुए थे। इसके चलते प्रदेश की कानून व्यवस्था भी ध्वस्त हो गई थी। ऐसे में आम लोग जब खौफ में जी रहे थे तब आजम खां जैसे सपा के बड़े नेताओं ने एक बार भी नहीं सोचा कि जनता की हिफाजत कैसे की जाए। प्रदेश की जनता से उनका कोई सरोकार नहीं था। अब जबकि प्रदेश सरकार सूबे के हर नागरिक की हिफाजत में जुटी हुई है तब आजम खां सियासत करने की कोशिश कर रहे हैं।

प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने ऐसे लोगों की सुरक्षा कम की है जिन्हे जरूरत से ज्यादा सुरक्षा मिली हुई थी। उन्होंने कहा कि योगी सरकार के लिए हर एक नागरिक की सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण है। भाजपा सरकार में हर नागरिक वीआईपी है और इसीलिए तमाम लोगों की मिली सुरक्षा की समीक्षा करने का ये फैसला किया गया है। सरकार का मानना है कि बजाए कुछ खास लोगों को सुरक्षा देने के, ऐसे इंतजाम किए जाये कि प्रदेश का हर नागरिक खुद को सुरक्षित महसूस करें। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी बधाई के पात्र हैं। बिना वाजिब वजहों के कुछ खास लोगों की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी अब प्रदेश की जनता की सुरक्षा के काम में लगाए जाएंगे। और इससे कानून व्यवस्था और पुख्ता होगी।

श्री शुक्ल ने कहा कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की पहल पर मुख्यमंत्री जी ने गाड़ियों से लाल और नीली बत्तियां हटाने का भी ऐतिहासिक फैसला लिया है। इस फैसले से भी आम और खास आदमी का फर्क खत्म हुआ है। ये फैसला भी आम और खास लोगों का फर्क खत्म करेगा।