आपकी इबादत से दूसरों को दिक्कत न हो: जावेद अख्तर
मुंबई: अजान के बारे में ट्वीट कर फंसे सोनू निगम को गीतकार जावेद अख्तर का साथ मिला है. मुंबई में हुए दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड्स में पहुंचे जावेद अख्तर ने सोनू निगम को लेकर उठे विवाद पर अपनी राय रखी.
जावेद अख्तर ने कहा, 'जहां तक मेरा मानना है, चाहे वो मस्जिद, मंदिर, चर्च या गुरुद्वारा हो, कोई भी धार्मिक स्थल हो, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. आप प्रार्थना या इबादत कीजिए, लेकिन आपकी प्रार्थना से दूसरों को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.'
जावेद अख्तर शुक्रवार की रात बॉलीवुड के सर्वश्रेष्ठ कवि, गीतकार और पटकथा लेखक के रूप में दादासाहेब फाल्के एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किये गये थे.
इसी अवॉर्ड में पहुंची कंगना रनौत ने भी सोनू निगम की अज़ान पर दिये गये ट्वीट्स पर राय रखी. कंगना ने कहा, "मैं किसी और शख्स के बारे में नहीं बोल सकती, लेकिन निजी तौर पर मैं अज़ान पसंद करती हूं. लखनऊ में जब मैं 'तनु वेड्स मनु' की शूटिंग कर रही थी तो उस दौरान मैं इसे पसंद करने लगी.'