वीरांगना कॉप्स ने पेश की ईमानदारी की मिसाल
लखनऊ : उम्मीद संस्था की वीरांगना कॉप्स ने भूतनाथ मार्किट लखनऊ में ईमानदारी की मिसाल पेश की। वीरांगना कॉप्स भूतनाथ व्यापार मंडल के सहयोग से भूतनाथ मार्किट लखनिव में यातायात को दुरस्त करने का प्रयास कर रही है जिसमे आज कार्य के दौरान किसी महिला का सड़क पर कपड़ो का एक पैकेट गिर गया था जिसको वीरांगना कॉप्स सुश्री अनामिका ,सुश्री दीपिका ,सुश्री शैल कुमारी को यातायात संचालन करने के दौरान यह पैकेट सड़क पर पड़ा मिला। कॉप्स ने तत्काल पैकेट को उम्मीद की राज्य प्रभारी श्रीमती रीता सिंह जी को दिखाया जिन्होंने सबकी मौजूदगी में पैकेट को खोला तो पता चला की उसमे शगुन शॉप नॉ – 8मंदिर मार्केट की यूनिफार्म है।वहाँ जानेपर शॉप की मालकिन श्रीमती कंचन अग्रवाल ने बताया कि उनका पैकेट मार्केट में उनके यहाँ के कर्मचारी अमन से कही गिर गया था जिसको ढूंढने पर वह नही मिला। पर समान को वापस पाकर बहुत खुसी हुई और कॉप्स के ईमानदार प्रयास की सराहना की और अपना आशीर्वाद भी दिया।
वीरांगना कॉप्स महिला सशक्तिकरण की एक बेहतर मिसाल है यह लडकिया ग्रामीण छेत्रो की है जिनका कौशल विकास करके उनको समाज एवं उद्योग जगत की सहभागिता से आर्थिक स्वालंभी बनाया गया है जिससे यह समाज में जागरूकता और समाज की भागीदारी सुनिक्षित कर सके।