पटना: गाड़ियों से लाल बत्ती हटाने के केंद्र सरकार के फैसले पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि, ' मैं तो बीते11 साल से लालबत्ती लगी गाड़ी नहीं चढ़ता हूं.' साथ ही उन्होंने कहा कि 'मैं जो करता हूं, केंद्र उसे दोहराता है.'

इस मुद्दे पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि हम तो लालबत्ती लगाते ही नहीं हैं. लालबत्ती लगाएंगे तभी तो उसे हटाएंगे.' उधर स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने भी कहा कि वो और ना ही उनके माता-पिता लालबत्ती का इस्तेमाल करते हैं.

सरकार ने फैसला अभी लागू भी नहीं किया है उससे पहले ही केंद्रीय मंत्री गिरिराज से ने अपनी गाड़ी से लाल बत्ती उतार दी है. गिरिराज सिंह ने बिहार के शेखपुरा में स्वंय अपनी गाड़ी से लाल बत्ती उतारी. उन्होंने कहा कि केंद्रीय कैबिनेट का फैसला स्वागत योग्य है.

साथ ही उन्होंने कहा कि आम और खास में कोई फर्क नहीं होता है. सभी लोगों को अपनी गाड़ी से लाल बत्ती उतार देनी चाहिए. फैसले की जानकारी मिलते ही गाड़ी से लाल बत्ती हटा दी.