2019 लोकसभा चुनाव में हर वोट की निकलेगी पर्ची

नई दिल्ली: 2019 लोकसभा चुनाव में आप ईवीएम से जिस पार्टी को वोट देंगे उसका प्रिंट स्लिप भी जरूर निकलेगा ताकि ये भरोसा हो जाए कि जिसे भी आपने वोट डाला है उसी को वोट गया है. दरअसल चुनाव आयोग ने नए वीवीपैट मशीन ख़रीदने के लिए 3 हज़ार 174 करोड़ रुपए की मांग की थी, जिसे कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है.

पिछले दिनों ईवीएम से छेड़छाड़ की संभावनाओं पर उठे बवाल के बाद चुनाव आयोग ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर 2019 लोकसभा चुनाव में वीवीपैट मशीनों के इस्तेमाल की बात कही थी. इसके लिए आयोग ने पत्र लिखकर 3 हज़ार 174 करोड़ रुपए मांगे थे. ताकि हर ईवीएम मशीन के साथ वीवीपैट मशीन को जोड़ा जा सके.

वीवीपैट यानी वोट वैरिफिकेशन पेपर ऑडिट ट्रेल. इसे ईवीएम के साथ जोड़ा जाता है. वोटिंग के दौरान वोटर जैसे ही ईवीएम में अपने प्रत्याशी के पक्ष में बटन दबाता है उसका प्रिंट स्लिप इस वीवीपैट मशीन से निकलता है और सुरक्षित होता जाता है. जहां मतगणना के समय ईवीएम खराब होने की शिकायत मिलती है या दोबारा वोटों की गिनती की जरूरत पड़ती है तो इन्हीं स्लिप के माध्यम से दोबारा गणना हो जाती है.