होर्डिंग लगाकर सीएम योगी को दी बधाई देना पड़ेगा भारी
लखनऊ: भाजपा के सत्ता में आते ही शहर के चौराहों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देते हुए होर्डिंग लगाने की छुटभैया नेताओं में होड़ सी लग गई है। भाजपा के बड़े नेताओं ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। भाजपा के महानगर अध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद होर्डिंग लगाने वाले नेताओं की बाढ़ सी आ गई है। कुछ ऐसे लोग भी पार्टी के नाम पर होर्डिंग लगा रहे हैं जिनका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है।
शर्मा ने कहा, ‘‘ये लोग सिर्फ अपने आपको पार्टी से जुड़ा हुआ दिखाकर अपना उल्लू सीधा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की सरकार के तौर-तरीकों को भाजपा नहीं चलने देगी। बदलाव दिखना चाहिए। इसलिए पार्टी के कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहना होगा। यदि ये हवाई नेता नहीं सुधरे तो उनके खिलाफ पार्टी कार्यवाही करेगी।’’
उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो होर्डिंग लगाने वाले नेताओं के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज होगी।