सरकारी योजनाओं से ‘समाजवादी’ शब्द मिटा देंगे योगी
आधी रात को कैबिनेट बैठक बुलाकर लिए कई बड़े फैसले
लखनऊ:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल देर रात कैबिनेट की बैठक बुलाई. एक बजे तक चली उस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके तहत 14 अप्रैल से हर जिला हेडक्वार्टर पर 24 घंटे बिजली देने का फैसला किया गया. इसके अलावा 'समाजवादी' शब्द से जुड़ी कई योजनाओं में उनकी जगह 'मुख्यमंत्री' शब्द जोड़ने का फैसला किया गया. यही नहीं बल्कि जेवर एयरपोर्ट को भी मंजूरी दे दी गई है.
बिजली की उपलब्धता योगी सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है. इसके तहत फैसला किया गया है कि सूबे के गांवों में शाम छह बजे से लेकर सुबह 12 बजे तक यानी यानी 12 घंटे बिना कटौती के बिजली मिलेगी. इसके अलावा 14 अप्रैल से जिला मुख्यालयों में 24 घंटे, तहसीलों और गांव में 18-18 घंटे बिजली आपूर्ति के आदेश दिए गए हैं. इसके अलावा सीएम योगी ने अगले 100 दिनों के भीतर बिजली के पांच लाख नए कनेक्शन देने के आदेश भी दिए.
इसके अलावा बिजली चोरी रोकने के लिए अधिकारियों को खाका तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं. गौरतलब है कि बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में अगले साल के अंत तक सूबे के हर घर में बिजली पहुंचाने का संकल्प लिया गया है.