लन्दन में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय कांफ्रेस में व्याख्यान देंगे डा0 ठुकराल
लखनऊ। शहर के एवं विश्व में जाने माने न्यूरो-साइक्याट्रिस्ट डा0 आर0के0 ठुकराल इस वर्ष अक्टूबर माह में लन्दन में होने जा रहे मनोचिकित्सा व साइकोसोमटिक मेडिसिन पर अन्तर्राष्ट्रीय कांफ्रेस में एक व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किये गए है। 12 से 14 अक्टूबर, २०17 तक होने वाली इस कांफ्रेस में डा0 ठुकराल मानसिक बीमारियों और साइकोसोमटिक रोगों जैसे (मनोः शारीरिक रोग जैसे मनोःपेट, मनोः हृदय, मनोः त्वचा, मनोः एण्डोक्राइनो,मनोः केश, मनोःडर्मोटाइटिस,
रक्तचाप, मधुमेह, वायुविकार या अत्यधिक गैस का बनना, आई.बी.एस., अलसरेटिव कोलाइटिस,मनोः अस्थमा, मनोः आर्थराइटिस, मनोः दौरे या मनोः बेहोशी, विभिन्न प्रकार की मनोः शारीरिक संवेदनाएँ और शारीरिक लक्षण एवं सरवाइकल – लम्बर स्पोंडीलाइटिस) आदि के कारणों पर अपने विचारों को रखेंगे। उल्लेखनीय है पीजीआई में न्यूरो साइक्याट्रिस्ट रहे चुके डा0 ठुकराल इस क्षेत्र में बीते सत्रह वर्षों से सेवायें दे रहे है और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में न्यूरो साइक्याट्रिस्ट सेटेलाईट क्लीनिक्स का संचालन वीडियो कांफ्रेन्सिंग के जरिये कर रहे है। इसके अतिरिक्त विश्व में कहीं भी रोगियों को परामर्श देते है।
उनके द्वारा स्थापित थ्रीडी ब्रेन स्पैक्ट फार ह्यूमन बिहेवियर भारत में चिकित्सा के क्षेत्र में एक उल्लेखनीय प्रयास है l इसे न्यूरो, मनो: शारीरिक और मानसिक रोगों के वैज्ञानिक विश्लेषण के लिए विशेष रूप से निर्माण कराया गया है l यह भारत ही नहीं एशिया और उसके निकटतम महाद्वीपों में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का सर्वोत्तम वैज्ञानिक उपकरण है, इसके द्वारा मनो: शारीरिक और न्यूरो-साइक्याट्रिक रोगों को समय से बहुत पहले जाना जा सकता है और इस तकनीकी की सहायता से इसका पूर्ण उपचार किया जा सकता है।
इसी दिशा में पहली बार उन रोगियों को एक ऐसा लाभ मिला है जो रोगी जीवन भर पेट,मनो: शारीरिक रोगों से घिरे रहते थे, लेकिन कभी भी उनकी जांचों में कुछ नहीं निकलता था और वह प्रायः जीवनभर इन रोगों से ही संघर्ष करते रहते है।