लखनऊ: एंटी रोमियो स्कवैड के लिए यूपी पुलिस के डायरेक्टर जावेद अहमद की तरफ से कुछ नए नियम बनाए गए हैं। इसमें कहा गया है कि पकड़े गए ‘रोमियो’ को गंजा ना किया जाए, उनके मुंह पर कालिख ना पोती जाए और ना ही मुर्गा बनाने की सजा दी जाए। साथ ही जाति, पंथ या विश्वास के नाम पर भी भेदभाव ना करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा कहीं पर भी बैठे कपल से आईडी कार्ड की मांग नहीं की जाएगी। इसके अलावा साफ किया गया है कि किसी भी तरह के निजी संगठन द्वारा कपल या फिर आम लोगों को परेशान ना किया जाए इस बात का भी ख्याल रखा जाएगा। जिन लोगों को एंटी रोमियो स्कवैड में शामिल किया गया है उनको अपने सीनियर को पूरे दिन की रिपोर्ट देनी होगी।

साथ ही कुछ ऐसी जगह तय की गई हैं जहां पर एंटी रोमियो स्कवैड नहीं जाएगा। इसके अलावा जावेद अहमद ने स्कवैड के लोगों को स्कूल-कॉलेज के टीचर्स के संपर्क में रहने के लिए भी कहा है।

दरअसल, पिछले दो हफ्तों में काफी जगह से ऐसी तस्वीरें आई जिसमें एंटी रोमियो स्कवैड ने पकड़े गए लोगों को मुर्गा बना रखा था या फिर वे कान पकड़ के खड़े थे। कई जगह पर उठक-बैठक भी लगवाए गए थे। लेकिन अब यह सब बैन कर दिया गया है।

एंटी रोमियो स्कवैड के खिलाफ काफी शिकायतें भी सरकार को मिलीं। सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर नकारात्मक प्रतिक्रियाएं आईं। लोगों का कहना था कि स्कवैड कपल या फिर मर्जी से साथ घूम रहे लोगों को भी परेशान कर रही है। एक मामले में तो पुलिस ने चचेरे भाई-बहन को भी पकड़ लिया था। फिर पैसे लेकर उनको छोड़ा गया था।

लड़कियों-महिलाओं को सुरक्षित माहौल देने का वादा करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने यूपी चुनाव 2017 के लिए अपने घोषणापत्र में एंटी रोमियो स्कवैड बनाने की बात की थी।