नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उच्च श्रेणी की जेड प्लस सुरक्षा देने पर मौहर लगा दी है। जेड प्लस सुरक्षा मुख्यमंत्रियों, कैबिनेट रैंक के मंत्रियों, हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीश और कुछ नौकरशाहों को मिलती है। जेड़ प्लास सुरक्षा में 36 सुरक्षाकर्मियों की सुरक्षा का घेरा होता है। इनमें से 10 एनएसजी कमांडो होते हैं। वहीं जेड और वाई सुरक्षा श्रेणी में 11 और दो सुरक्षाकर्मी सुरक्षा में लगाए जाते हैं। जेड़ प्लस सुरक्षा जिम्मेदारी गृह मंत्रालय के अधीन होती हैं वहीं से जरूरी दिशा निर्देश दिए जाते हैं। वहीं संभावित खतरों के लिए सीधे खूफिया विभाग से इनपुट्स प्राप्त होते हैं।