नई दिल्ली: सियासी गलियारों में गुजरात की खूब चर्चा हो रही है. चर्चा है गुजरात में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस नेता शंकर सिंह वाघेला और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मुलाकात की. खबर है कि गुजरात विधानसभा स्थित नेता विपक्ष के ऑफिस में इन दोनों नेताओं की मुलाकात हुई. इस दौरान इन दोनों के अलावा मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी रहे मौजूद, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जितु वाघाणी और प्रदीप सिंह जडेजा भी मौजूद रहे.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के पहुंचने से पहले ही कांग्रेस के विधायकों ने आज भ्रष्टाचार को लेकर ज़ोरदार हंगामा किया और सदन से वॉकआउट कर लिया. दरअसल कांग्रेस पार्टी लगातार भ्रष्टाचार की जांच से जुडे एम.बी शाह कमीशन की रिपोर्ट को विधानसभा में पेश करने की मांग कर रही है.

वहीं एम.बी शाह कमीशन की रिपोर्ट पेश न किए जाने को लेकर विधानसभा में नेता विपक्ष शंकर सिंह वाघेला ने गुजरात सरकार के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भी हमला बोला है. शंकर सिंह वाघेला ने कहा कि एम.बी. शाह कमीशन की रिपोर्ट से प्रधानमंत्री मोदी का गुजरात के मुख्यमंत्री के दौर में किया गया भ्रष्टाचार उजागर हो जाएगा. इसी वजह से गुजरात सरकार इस रिपोर्ट को पेश नहीं कर रही है.