मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी
काफी इंतजार के बाद आखिरकार इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. बीसीसीआई की सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने कप्तान सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में इंग्लैंड के खिलाफ इस महीने के अंत में शुरू हो रही टी20 सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान किया. सेलेक्शन कमेटी ने स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम में जगह देकर सबको चौंका दिया है. पिछले एक साल से भी ज्यादा वक्त से बाहर चल रहे शमी टी20 क्रिकेट से टीम में लौट रहे हैं. हालांकि सेलेक्शन कमेटी ने फिलहाल वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के सेलेक्शन को कुछ दिनों के लिए टाल दिया है.
शनिवार 11 जनवरी को बीसीसीआई हेडक्वार्टर में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति की मीटिंग हुई, जिसमें टीम का चयन हुआ और फिर चुने गए खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया गया. सबसे चौंकाने वाली एंट्री इसमें शमी की रही है, जो वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर चल रहे थे. चौंकाने वाली बात इसलिए क्योंकि शमी ने 2022 में वर्ल्ड कप के बाद से कोई भी टी20 इंटरनेशनल नहीं खेला है. हालांकि उनकी इस वापसी ने वनडे सीरीज और फिर चैंपियंस ट्रॉफी में उनके सेलेक्शन की उम्मीदें बढ़ा दी हैं.
T20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर).