लखनऊ
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने आज नई SP160 को लॉन्‍च किया है, जो OBD2B मानकों के अनुरूप है। आज के जमाने के राइडर के लिए बनाई गई, इस अपडेटेड SP160 में अत्याधुनिक तकनीक, आकर्षक डिजाइन और उन्नत खूबियों का शानदार संयोजन किया गया है। नई 2025 होंडा SP160 की शुरुआती कीमत (एक्‍स-शोरूम दिल्‍ली) 1,21,951 रुपये है।

नई SP160: बेहतरीन तकनीकी फीचर्स
स्‍पोर्टीनेस और व्यावहारिकता के साथ सावधानीपूर्वक डिजाइन किये गये, अपडेटेड SP160 में एक आकर्षक नया एलईडी हेडलैंप है। अन्य प्रमुख डिज़ाइन तत्वों में स्पोर्टी श्राउड्स के साथ एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, एक एरोडायनामिक अंडरकाउल, क्रोम कवर के साथ बोल्ड मफलर और एलईडी टेललैंप शामिल हैं। यह दो वैरिएंट्स, सिंगल डिस्क और डबल डिस्क में उपलब्ध होगा, जिसमें चार कलर ऑप्शन होंगे – रेडिएंट रेड मेटैलिक, पर्ल इग्नियस ब्लैक, पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे और एथलेटिक ब्लू मेटैलिक।

नया SP160 अब ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और होंडा रोडसिंक ऐप कॉम्‍पैटिलिटी के साथ 4.2 इंच के टीएफटी डिस्प्ले के साथ आता है, जोकि रीयल-टाइम टर्न-बाय-टर्न नैविगेशन, कॉल और एसएमएस अलर्ट, संगीत प्लेबैक और प्रमुख जानकारी तक सहज पहुंच प्रदान करता है, जिससे किसी भी बाइक चलाने वाले के लिए ड्राइविंग बड़ी ही आसान हो जाती है। इसके अलावा, इसमें स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है।

नई SP160 162.71cc के सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन से लैस है और यह अब आगामी सरकारी नियमों को पूरा करने के लिए OBD2B कॉम्प्लायंट है। इसका इंजन 7500 RPM पर 9.7 kW की पावर और 5250 RPM पर 14.8 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है, जो 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है।