झाँसी में शुरू हुई ऊबर मोटो सेवा
झाँसी
आज ऊबर ने झाँसी में ऊबर मोटो सेवा शुरू की। ऊबर मोटो सेवा शहर के नागरिकों को किफायती मूल्य में सुविधाजनक बाईक टैक्सी उपलब्ध कराती है। कंपनी ने झाँसी में यह सेवा इस क्षेत्र के लिए अपनी प्रतिबद्धता के अंतर्गत पेश की है, जिससे भारत में विस्तार करने के लिए ‘इंडिया टू भारत’ रणनीति के मुख्य चालक के रूप में ऊबर मोटो का महत्व प्रदर्शित होता है। वर्तमान में ऊबर की सेवाएं भारत के 125 से ज्यादा शहरों में उपलब्ध हैं।इस सेवा के लॉन्च के अवसर पर विधायक श्री रवि शर्मा ने यह नई सेवा प्रदान करने के लिए साईन अप करने वाले ड्राईवर्स को बधाई दी। ऊबर के प्रतिनिधियों ने इन ड्राईवर्स को सराहना प्रतीक भेंट किए। सड़क सुरक्षा के लिए ऊबर की प्रतिबद्धता के अंतर्गत बाईक टैक्सी ऑपरेटर्स को हेलमेट भी वितरित किए गए। ऊबर मोटो छोटी दूरी की ट्रिप्स के लिए डिज़ाईन की गई सेवा है। यह पहले और अंतिम छोर तक की कनेक्टिविटी बढ़ाती है, ताकि यात्रियों के लिए दैनिक आवागमन आसान बन सके। अभिषेक पाध्ये, हेड, रीज़नल बिज़नेस ऑपरेशंस, ऊबर इंडिया एवं साउथ एशिया ने कहा, ‘‘ऊबर में हम भारत में आर्थिक वृद्धि लाते हुए मोबिलिटी के परिदृश्य में परिवर्तन लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम देश में एक मिलियन से अधिक ड्राइवर्स के साथ आय अर्जित करने, राईडर्स के लिए यात्रा का अनुभव बेहतर बनाने, और सस्टेनेबल मोबिलिटी विकल्पों को बढ़ावा देने के बहुमूल्य अवसरों का निर्माण कर रहे हैं। हमें झाँसी में मोटो उत्पाद लॉन्च करने की खुशी है। हमें विश्वास है कि इससे राईडर्स और ड्राईवर्स, दोनों को ही लाभ प्राप्त होगा।’’