संविधान के गरिमापूर्ण 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारतीय समन्वय संगठन (लक्ष्य) के कमांडरों ने संविधान जागरूकता बाइक रैली का आयोजन लखनऊ के माल क्षेत्र में कियाI यह बाइक रैली लखनऊ के मुसरिहन खेड़ा चौराहा पर स्थित लक्ष्य के ब्लॉक कार्यालय से शुरू होकर सैदापुर, माल, नबीपनाह, कसमंडी कला, गौरैया चौराहा से होते हुए अंत में मुसरिहन खेड़ा चौराहा पर समाप्त हुईI

लक्ष्य की इस संविधान जागरूकता बाइक रैली ने माल क्षेत्र के 35 गाँवो से होकर लगभग 60 कि. मी. की दुरी तय की जिसमे लक्ष्य के सैकड़ो कमांडरों ने अपने वाहनों के साथ हिस्सा लियाI

इस रैली का मुख्य उद्देश्य था बहुजन समाज के लोगों को संविधान में प्रदत उनके अधिकार व जिम्मेदारियों से अवगत करानाI लक्ष्य कमांडरों का विशेषतौर से लक्ष्य युथ कमांडरों का व महिला कमांडरों का जोश देखते ही बन रहा थाI वे बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर व बहुजन समाज में जन्मे महापुरुषों के सम्मान में जोशीले नारे लगा रहे थेI

लक्ष्य के चीफ कमांडर डॉ. खजान सिंह ने बताया कि इस रैली के माध्यम से बहुजन समाज के लोगो को जागरूक करना था ताकि वे अपने अधिकारों के बारे में अच्छे से समझ सकें और आये दिन होने वाले शोषण से बच सकेंI उन्होंने जोर देते हुए कहा कि कुछ दूषित मानसिकता वाले लोग बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर द्वारा लिखित संविधान को बदलना चाहते हैं जो सभी नागरिको को समानता का अधिकार देता है और वे मनुस्मृतिः लागु करना चाहते हैं जिसमे बहुजन समाज व महिलाओं को कोई अधिकार नहीं है बल्कि गुलामी है अर्थात वे देश को हजारों वर्ष पीछे ले जाना चाहते हैं जहाँ भगवान भाग्य व अन्धविश्वास है विज्ञान का नामो निशान नहीं है अर्थात वहां बहुजन समाज व महिलाओं के लिए अंधकार ही अंधकार हैI

लक्ष्य के चीफ कमांडर ने चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि वे दूषित मानसिकता वाले अपने दिमाग में से संविधान को बदलने के ख्वाब को निकाल दें क्योंकि अब बहुजन समाज जागरूक हो गया हैI उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि वो भी अपनी मानसिकता को बदले और संविधान का अपमान करने वालों अर्थात देश को तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की इच्छा शक्ति दिखाएंI

लक्ष्य की इस बाइक रैली के आयोजन की कमान संभाली लक्ष्य युथ कमांडर संजय रावत, राकेश रावत, रिंकल प्रियदर्शी,अतुल रावत, नीरज रावत, अजय पाल पासी, ई. राहुल राव, आज़ाद करन गौतम, आशीष बौद्ध, सुनील गौतम, अंशु गौतम, अजय बौद्ध, कुलदीप बौद्ध व ई.अखिलेश गौतम नेI