यूपी उपचुनाव: धनबल और बाहूबल की भरमार
उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के 9 निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ने वाले सभी 90 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण किया जो गाजियाबाद, करहल, खैर, कुन्दरकी, मझवां, मीरापुर, फूलपुर, सिसमाऊ, और कटेहरी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे है|
उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के उम्मीदवारों द्वारा घोषित आपराधिक मामले 90 में से 29 (32 %) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं जब कि 27% उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए है।
उपचुनाव 2024 के चुनाव में अपराधिक मामले घोषित करने वाले उम्मीदवारों का दलवार विवरण देखा जाये तो समाजवादी पार्टी के 9 में से 4 (44%), बहुजन समाज पार्टी के 9 में से 2 (22%), आज़ाद समाज पार्टी (काशीराम) 8 में से 4 (50%) भारतीय जनता पार्टी के 8 में से 6 (75%), उम्मीदवारों ने अपने ऊपर अपराधिक मामले घोषित किए हैं। उम्मीदवारों द्वारा घोषित गंभीर आपराधिक मामलों में बहुजन समाज पार्टी के 22%, भारतीय जनता पार्टी के 50 %, समाजवादी पार्टी के 33%, आज़ाद समाज पार्टी (काशीराम) 38% उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं।
आपराधिक मामलों में रामवीर सिंह जो मुरादाबाद के कुंदरकी से भारतीय जनता पार्टी से चुनाव लड़ रहे है उनके ऊपर सर्वाधिक 6 आपराधिक मामले दर्ज है, दूसरे नम्बर पर आपराधिक छवि के उम्मीदवार में मोहम्मद रिजवान हैं जो कुंदरकी से समजवादी पार्टी के उम्मीदवार है इनके ऊपर 3 आपराधिक मामले दर्ज़ है वही तीसरे नंबर पर दीपक तिवारी जो बहुजन समाज पार्टी से मझवां के उम्मीदवार है जिनके ऊपर 5 आपराधिक मामले पंजीकृत है।
यूपी इलेक्शन वॉच एडीआर के मुख्य संयोजक संजय सिंह ने बताया की विधानसभा उपचुनाव 2024 के करोडपति उम्मीदवारों में 90 में से 43 यानी 48% उम्मीदवार करोड़पति हैं। जिसमे बहुजन समाज पार्टी के 9 में से 8 (89%), समाजवादी पार्टी के 9 में से 8 (89 %), भारतीय जनता पार्टी के 8 में से 7 (88), आज़ाद समाज पार्टी (काशीराम) 8 में से 5 (63%) उम्मीदवार करोड़पति हैं। उपचुनाव 2024 के उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 3 .76 करोड़ है
उपचुनाव के प्रत्याशियों में मझवां से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे सुचिस्मिता मौर्य हैं जिनकी संपत्ति लगभग 50 करोड़ के आसपास है सुम्बुल राना, मीरापुर से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं जिनकी संपत्ति 40 करोड़ के लगभग है वही समाजवादी पार्टी के गाजियाबाद सीट से सिंह राज जाटव चुनाव लड़ रहे हैं जिनकी संपत्ति लगभग 29 करोड के आसपास हैं।
उपचुनाव 2024 के 90 में से 33 (37 %) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता 5वीं और 12वीं के बीच घोषित की है. जबकि 49 (54%) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता स्नातक और इससे ज़्यादा घोषित की हैं। 1 उम्मीदवार ने अपनी शैक्षिक योग्यता डिप्लोमा धारक घोषित की है। 5 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता साक्षर तथा 2 उमीदवार ने अपनी शैक्षिक असाक्षर घोषित की है|
उम्मीदवारों की आयु की बात करे तो 90 में से 36 (40%) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 25 से 40 वर्ष के बीच घोषित की है, जबकि 44 (49%) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 41 से 60 वर्ष के बीच घोषित की है। 10 (11%) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 61 से 70 वर्ष के बीच घोषित की है। उत्तर प्रदेश उपचुनाव 2024 में 12 (13) महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही है।