मकतब बड़ा दरवाजा फतेहपुर के हाफिजा मुकम्मल करने वाले हुफ्फाज की हुई दस्तारबंदी
ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी
फतेहपुर बाराबंकी। शनिचर की शाम मदरसा जियाउल इस्लाम मे हुए जलसे मे मकतब बड़ा दरवाजा से हाफिजा मुकम्मल करने वाले 11 बच्चों को दस्तार व एक बच्ची को रिदाय हिफ्ज उढ़ाई गई।
हाफिज अतीक की शानदार निजामत में हुए जलसे मे हाफिजा मुकम्मल कराने वाले तल्बा के उस्ताद हाफिज मो गुफरान को चेयरमैन इरशाद अहमद कमर ने शाल उढ़ाकर एजाज से नवाजा व मुबारकबाद दी। मरकज मस्जिद के मुतावल्ली निजामुद्दीन ने खुसूसी मेहमान उस्ताद नदवतुल उलेमा लखनऊ मौलाना अब्दुल सुब्हान नदवी को शाल उढ़ाकर इस्तेकबाल किया साथ हाफिज ए कुरान को तोहफे दिए व बच्चों के घरवालों की गुलपोशी कर मुबारकबाद दी।
हंजला नसीम की तिलावत ए कलाम पाक से शुरू हुए जलसे मे हाफिज मो दानिश,हाफिज मो तौहीद,हाफिज मो जैद,हाफिज मो कैफ, हाफिजा आईरा,हाफिज आफताब आलम,हाफिज औरंगजेब,हाफिज जुनैद,हाफिज मो अतीक,हाफिज मो हम्ज़ा,हाफिज मो शारिक को दस्तार व बच्ची आईरा फातिमा को रिदाए हिफ्ज उढ़ाई गई और तोहफे दिए गए।
जलसे मे मौलाना अब्दुल सुब्हान नदवी ने हिफ़्ज करने वाले बच्चों और उनके मां बाप को मुबारकबाद देते हुए कहा कि दीनी तालीम की जगह पर आज लोग दुनियावी तालीम को तरजीह दे रहे हैं जिसका नतीजा यह हो रहा है कि बच्चे नाफरमान होते जा रहे है मां बाप की एहमियत उनके दिलों से निकलती जा रही है और माअशरे में बिगाड़ पैदा हो रहा है। जरूरत इस बात की है हम अपने बच्चों को दीनी तालीम ज्यादा से ज्यादा दिलाएं ताकि बच्चे सही राह पर चले उनमें बिगाड़ न पैदा हो। जलसे मे मौजूद मरकज मस्जिद के इमाम मौलाना तौसीफ आलम नदवी ने खिताब करते हुए कहा कि बच्चों के लिए दीनी तालीम बहुत जरूरी है इसके साथ दुनियावी तालीम भी दिलवाना चाहिए लेकिन जिस स्कूल मे तालीम दिलवा रहे है वहां किस तरह की तरबियत दी जा रही है और कौन सी एक्टिविटीज बच्चों से क्या करवाई जा रही है उस पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि बच्चा दीन से दूर न होने पाएं क्योंकि दीन असल है।
इस मौके पर मौलाना तौकीर आलम नदवी,हाफिज इनामुल्लाह,मौलाना नसीम नदवी,नोमान शेख, बब्लू ऑटो,राहिल सभासद,मो सुहेल सभासद,इकबाल सभासद,पूर्व सभासद खलीक अहमद पप्पू,नसरे आलम,समाजसेवी कबीर खान, डॉ अकील अंसारी,मो अलीम,मो सलमान,मो खालिद मौजूद रहे। दुआ के साथ जलसा खत्म हुआ।