हज़रत मख्दूम शेख हिसामुद्दीन (रह०) के उर्स और मेले का उदघाटन
ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी
फतेहपुर बाराबंकी। प्रत्येक वर्ष सूफी संत हजरत मखदूम शेख हिसामुद्दीन (रह0) की याद मे आयोजित होने वाले 10 दिवसीय मेला मखदूम शाह का उदघाटन सोमवार को शाम 5 बजे संपन्न हुआ।
समारोह के मुख्य अतिथि उपजिला अधिकारी फतेहपुर राजेश विश्वकर्मा ने मेला कार्यालय एवं दरगाह गेट पर फीता काटकर उदघाटन किया। इस अवसर श्री विश्वकर्मा ने कहा सूफी संतों ने सदा अमन चैन का पैगाम दिया है। उदघाटन के बाद उपजिला अधिकारी और क्षेत्राधिकारी जगत राम कनौजिया ने हजरत मखदूम शेख हिसामुद्दीन की दरगाह पर चादर चढ़ाकर देश में अमन चैन के लिए प्रार्थना की।
मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले, मौत का कुआं, सर्कस, काला जादू, खिलौने व महिलाओं के लिए सात सज्जा का सामान के साथ अन्य दुकानें सज चुकी है। उदघाटन के साथ ही मेला एवं दरगाह पर आने वाले जायरीन का सिलसिला शुरू हो गया।
इस मौके पर इंस्पेक्टर डी के सिंह,नगर पंचायत चेयरमैन इरशाद अहमद कमर,पूर्व चेयरमैन मो मशकूर,बार एसोसिएशन फतेहपुर अध्यक्ष अधिवक्ता प्रदीप निगम,व्यापार मंडल जिला उपाध्यक्ष निजामुद्दीन, डॉ समर सिंह,सभासद मो सुहेल,मो इकबाल,खुर्शीद आलम,अधिवक्ता राहिल खान,प्रतिनिधिल अनवर अली,अधिवक्ता राजीव नयन तिवारी,सपा नगर अध्यक्ष सय्यद जफरूल इस्लाम पप्पू,राहत अली, चौधरी वकार सहित मेला कमेटी के सदस्य व संभ्रांत नागरिक मौजूद थे।