विपिनखण्ड़ गोमती नगर स्थित बी0बी0डी0 बैडमिंटन अकादमी में चल रही योनेक्स सनराईज डा. अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल आॅल इण्ड़िया सीनियर रैकिंग बैड़मिंटन टूर्नामेंट 2024 के आज आखिरी दिन सभी फाइनल मुकाबले खेले गये। उत्तर प्रदेष के माननीय उपमुख्य मंत्री ब्रजेष पाठक जी ने विजेता एंव उपविजेता खिलाडियों को मेडल प्रदान किये तथा श्री विराज सागर दास जी, चेयरमैन-उ0प्र0 बैडमिंटन संघ द्वारा प्रमाण पत्र व अध्यक्ष डा0 नवनीत सहगल जी द्वारा सोवीनियर सभी विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को प्रदान किये गये।

महिला एकल मे गुजरात की अदिति राव ने हरियाणा की टाॅप सीड अनमोल खरब को एक कड़े मुकाबले में 21-6 11-21, 21-12 से हराकर उलटफेर किया। वही पुरुष एकल में हरियाणा के भरत राघव, एयर इंडिया के राहुल भारद्वाज को 25-23, 21-10 से हराकर चैंपियन बने।

महिला युगल – कर्नाटक की शिखा गौतम व अश्विनी भट्ट की जोडी ने पांडिचेरी की कवि प्रिया व महाराष्ट्र की सिमरन सिंघी को 21-17, 21-16 से हराकर महिला युगल का खिताब जीता।

मिश्रित युगल मे – उत्तराखंड के ध्रुव रावत व पंजाब की राधिका शर्मा की जोड़ी ने हरियाणा के अक्षित महाजन व अनधा पाई की जोड़ी को 21-6, 23-21 से हराकर चैंपियन बनी।

पुरुष युगल में- तमिलनाडु के संतोष गजेन्दरन व आर0बी0आई0 के शिवम् शर्मा की जोड़ी ने कर्नाटक के प्रकाश राजेश व आन्ध्र प्रदेश के गोउष साइक को 23-21, 17-21, 21-12 से हराकर पुरुष युगल के चैंपियन बने।

विराज सागर दास, ने सम्पूर्ण भारत से आये हुए, सभी खिलाडियों का स्वागत किया, इस अवसर पर उन्होंने डा0 अखिलेश दास गुप्ता जी का स्मरण करते हुए, उनके स्वप्न को साकार करने एवं उ0प्र0 बैडमिंटन खेल को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने का लगातार प्रयास करते रहेंगे, जिससे उ0प्र0 के खिलाड़ियों को द्वारा अधिक से अधिक उपलब्धियां अर्जित की जा सकें।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने खिलाडियों को सम्बोधित करते हुए कहा, कि लखनऊ में इतनी अद्भुत प्रतिभाओं को देखना एक सम्मान की बात है, अखिलेश दास गुप्ता जी विलक्षण प्रतिभा के धनी व्यक्ति रहे है, मेरे उनके साथ काम करने का एक लम्बा एवं यादगार अनुभव रहा है, उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ, बैडमिंटन के युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है, इनके द्वारा विजेता खिलाड़ियों एवं प्रतिभागियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

संघ के अध्यक्ष डा0 नवनीत सहगल ने बैडमिंटन के प्रति बढती रूचि को देखते हुए यह टूर्नामेंट उत्तर प्रदेष में बढते स्तर का प्रमाण है। सभी खिलाड़ियों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

डा. सुधर्मा सिंह (सचिव उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ) ने विशिष्ट अतिथि पंकज कुमार (अधिशासी निदेशक रिजर्व बैंक), अरूण कक्कड़ (उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ), लखनऊ जिला बैडमिंटन संघ के सचिव अनिल ध्यानी, राजेश सक्सेना, डा0 योगेष शेट्टी, देवेन्द्र कौषल (पूर्व साई कोच), रविंद्र चैहान (रेफरी), अभिजीत यादव व गणमान्य अतिथि और विशिष्ट जन का आभार व्यक्त किया।