इस्लामिया महाविद्यालय में ‘आत्मनिर्भर भारत’ पर भाषण प्रतियोगिता
लखनऊ
अमीरुद्दौला इस्लामिया महाविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम के अधीन आत्मनिर्भर भारत विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्य डॉ० दिलशाद अहमद अंसारी ने किया।
इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम स्वयं आत्मनिर्भर होने के साथ-साथ आत्मनिर्भर भारत बनने की राह मे अपना योगदान दे सकते है । हम सब मिलकर एक आत्मनिर्भर राष्ट्र निर्माण सपने को मजबूत बनाने मे सहयोग करें। खुद को आत्मनिर्भर बनाकर हम अपने परिवार का भरण पोषण तो कर ही सकेगें और इसके साथ ही हम अपने राष्ट्र मे भी अपना योगदान दे सकते हैं।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंय सेवक एवं स्वंय सेविकाओं फिरदौस, उमरा, तस्मरीन, बुशरा, मो० बशीर, काव्यांश, अब्दुल अलीम, मो० आदिल, शहरीन, नाज़िया, उज्मा इत्यादि ने भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग लिया । छात्र/छात्राओं ने आत्मनिर्भर तथा स्वच्छत भारत बने, भाषण प्रतियोगिता में अपने विचार व्यक्त किए । कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी श्री जमशेद अली ने इस भाषण प्रतियोगिता में स्वच्छ भारत अभियान,क् स्वच्छता पखवाड़ा, और आत्मनिर्भर भारत विषयों पर अपने महत्वपूर्ण विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यदि हम आत्मनिर्भर बने तो हमारा देश विकासशील से विकसित देश की श्रेणी में शामिल हो सकता है । इस अवसर पर महाविद्यालय के राजनीति शास्त्र के सहायक आचार्य डा० मनीष टोडरिया, उर्दू विभाग के डा० यासिर अंसारी समेत श्री मो० शमीम,सुश्री तबस्सुम, श्रीमती शैला महफूज एवं अन्य शिक्षक और शिक्षेणत्तर कर्मचारी मौजूद रहे ।