लखनऊ

भारतीय समन्वय संगठन (लक्ष्य) की लखनऊ टीम ने “लक्ष्य गांव- गांव की ओर” अभियान के तहत लखनऊ के माल क्षेत्र के गांव दनौर में एक कैडर कैंप का आयोजन किया।

बदलाव के लिए खुद को बदलना होगा, आंदोलन की भाषा को समझना होगा और ईमानदारी से एक दिन दो दिन नहीं निरंतर संघर्ष करना होगा। आंदोलन में ईमानदारी से किया गया संघर्ष आंदोलन को लक्ष्य की ऊंचाइयों पर ले जाता है अर्थात ऐसा आंदोलन अपने लक्ष्य को जल्द और आसानी से प्राप्त कर लेता है यह बात लक्ष्य कमांडरों ने कैडर कैंप में कही।

लक्ष्य की इस टीम में लक्ष्य कमांडर अंजू सिंह, संघमित्रा गौतम, एड. रजनी सोलंकी, संतोष कुमारी, शरमा गौतम, गीता गौतम, सुनीता गौतम प्रधान, क्रांति गौतम व लक्ष्य यूथ कमांडर इब्राहिम शामिल रहे।