योगी राज: एसडीएम सदर पर गिरी गाज
सुलतानपुर। योगी का ऐक्शन देखते ही अधिकारी हरकत में तो आ गए, लेकिन अवैध
निर्माण ढहवाना डीएम को नागवार गुजरा। जिलाधिकारी ने कार्यवाही करने पर
एसडीएम सदर को हटा दिया।
शुक्रवार को एसडीएम सदर सलिल पटेल पुलिस फोर्स के साथजिला अस्पताल
के सामने पहुंचे थे। जहां पर जेसीबी से अवैध निर्माण को गिरवा दिया गया
था। सूत्रों के मुताबिक अवैध निर्माण कराने वाला रसूखदार निकाला।
आनन-फानन में डीएम एसराज लिंगम ने एसडीएम सदर को हटा कर उनके स्थान पर
पवन अग्रवाल को चार्ज दे दिया। जिसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है कि
योगी राज में कार्यवाही करने वाले अधिकारियों पर कैसे गाज गिर रही है।
ऐसे में भूमाफियााओ का मनोबल बढ़ना लाजमी है। गौरतलब है कि शहर के
बाटागली, पंचरास्ता समेत कई स्थानों पर अवैध निर्माण चल रहा है। इसमें
गैगरेप के आरोपी मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के चेलों ने भी बिना
नक्शा पास कराए अवैध निर्माण कराया है। जिन पर कोई कार्यवाही नही हुई है।
हैरत की बात यह है कि एसडीएम सदर पर कार्यवाही सही काम के एवज में की गई
है। साई 786 सेवा समिति ने भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन कर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने का मन बनाया है।