दुनिया के शेयर बाज़ारों में सुनामी का असर देश के शेयर बाज़ार और देश के अरबपतियों की दौलत पर भी पड़ा जहाँ भारी गिरावट देखने को मिली. फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर्स के डाटा के अनुसार देश के टॉप 10 अरबपतियों की दौलत से 1.20 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. खास बात तो ये है कि देश के सबसे बड़े अरबपतियों मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की दौलत से 72 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो चुका है.

सबसे ज्यादा नुकसान गौतम अडानी की दौलत में देखने को मिली है.आंकड़ों के अनुसार उनकी दौलत से 40 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा कम हो गए हैं. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में शेयर बाजार में और भी गिरावट देखने को मिल सकती है. जिसकी वजह से देश के टॉप 10 अरबपतियों की दौलत में गिरावट आ सकती है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर देश की टॉप 10 अरबपतियों की नेटवर्थ से कितनी दौलत कम हुई है.

मुकेश अंबानी की कुल नेटवर्थ से 3.8 अरब डॉलर यानी 32 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. अब उनकी नेटवर्थ 112.1 अरब डॉलर रह​ गई है. गौतम अडानी की दौलत से 4.8 अरब डॉलर यानी 40 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा कम हुए हैं. मौजूदा समय में अडानी की नेटवर्थ 84.1 अरब डॉलर रह गई है. सावित्री जिंदल और उनके परिवार की कुल नेटवर्थ 1.8 अरब डॉलर यानी 15 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो गया है. अब उनकी कुल नेटवर्थ 37.8 अरब डॉलर रह गई है. टेक जाएंट शिव नादर की नेटवर्थ से 941 मिलियन डॉलर यानी 7900 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ. अब उनकी कुल नेटवर्थ 35 अरब डॉलर रह गई है.

दिलीप सांघवी की दौलत से 278 मिलियन डॉलर यानी 2,300 करोड़ रुपए से ज्यादा कम हुए हैं. मौजूदा समय में उनकी नेटवर्थ 28.3 अरब डॉलर रह गई है. सायरस पूनावाला की दौलत से 95 मिलियन डॉलर यानी करीब 800 करोड़ रुपए कम हुए हैं. मौजूदा समय में उनकी नेटवर्थ 23.2 अरब डॉलर रह गई है. कुमार मंगलम बिड़ना की दौलत से 778 मिलियन डॉलर यानी 6500 करोड़ रुपए से ज्यादा कम हुए हैं. मौजूदा समय में बिड़ला की कुल नेटवर्थ 22.5 अरब डॉलर रह गई है. राधाकिशन दमानी की दौलत से 380 मिलियन डॉलर यानी 3200 करोड़ रुपए कम हुए हैं. मौजूदा समय में उनकी नेटवर्थ 21.2 अरब डॉलर रह गई है.

कुशलपाल सिंग की दौलत से 752 मिलियन डॉलर यानी 6300 करोड़ रुपए से ज्यादा कम हुए हैं. मौजूदा समय में उनकी नेटवर्थ 18.1 अरब डॉलर रह गई है. रवि जयपुरिया की दौलत से 652 मिलियन डॉलर यानी 5500 करोड़ रुपए कम हुए हैं. मौजूदा समय में उनकी नेटवर्थ 17 अरब डॉलर रह गई है.