ज़िला जज ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ
ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी
बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को जनपद न्यायाधीश दिनेश चन्द्र ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। सोमवार को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश का नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने पुष्पगुच्छ व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कार्यकारिणी अधिवक्ता सम्मान व न्याय को दिलाने के लिए कार्य करेगी। बार और बेंच के रिश्ते मधुर होगे। जनपद न्यायाधीश ने अध्यक्ष हिसाल बारी किदवाई, महामंत्री अशोक कुमार वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेन्द्र प्रताप यादव, उपाध्यक्ष प्रथम राकेश कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष द्वितीय कोषाध्यक्ष विनोद कुमार यादव, संयुक्त मंत्री प्रशासन विजय कुमार पाण्डेय, संयुक्त मंत्री पुस्तकालय प्रदीप कुमार बाजपेई, संयुक्त मंत्री प्रकाशन अतुल कुमार वर्मा, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य दौलता कुमारी, पंकज आनन्द वर्मा, आकाश, मदनलाल यादव, विजय कुमार रस्तोगी, पंकज कुमार श्रीवास्तव व कार्यकारिणी कनिष्ठ सदस्य अनिल कुमार यादव, राहुल विक्रम सिंह, सुमेर सिंह, नवीन चन्द्र वर्मा, रवि कुमार सिंह, शिव कुमार वर्मा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय सत्यदेव गुप्ता, प्रधान न्यायाधीश एमएसीटी न्यायालय सूर्य प्रकाश शर्मा, बार काउसिंल आफ उ0प्र0 सदस्य अखिलेश कुमार अवस्थी, ज़िला बार के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप सिंह, भारत यादव, नरेन्द्र कुमार वर्मा, योगेन्द्र सिंह वर्मा, बब्बन सिंह, ब्रिजेश दीक्षित, पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष कौशल किशोर त्रिपाठी, नरेश कुमार सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता खुशी राम यादव, अधिवक्ता हाईकोर्ट सरदार आलोक सिंह, राजा सिंह, दानिश सिद्दीक़ी, प्रकाश शुक्ला, रमेश चंद्रा, दारा यादव, अमित सिंह, रोहित निगम, सरफ़राज़ हुसैन, नवीन रस्तोगी, शादाब शेख़, सुनील राजपूत, मो. शारिक़ खान, आशीष शुक्ला, सुहैल अहमद, ध्रुव यादव, रोहित यादव, आमिर अबरार, योगेश तिवारी योगी आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।