जिला बार एसोसिएशन चुनाव: हिसाल बारी किदवई अध्यक्ष, अशोक वर्मा महामंत्री निर्वाचित
ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी
बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण माहौल में गुरुवार को संपन्न हो गई। युवा अधिवक्ता हिसाल बारी किदवई अध्यक्ष चुने गए तो महामंत्री पद पर अशोक कुमार वर्मा ने जीत दर्ज की है। हिसाल बारी किदवई ने 208 वोटों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जिला बार के पूर्व अध्यक्ष रामगोपाल शुक्ला को करारी शिकस्त दी।
बताते चलें कि जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में जातीय समीकरण और धार्मिकता के आधार पर मतदान न होकर नेतृत्व क्षमता, योग्यता, अनुभव और मुद्दों को तरजीह देते हुए युवा अधिवक्ता हिसाल बारी किदवई को अधिवक्ताओं ने नवनिर्वाचित कार्यकारणी का बार अध्यक्ष चुना। अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने के बाद हिसाल बारी किदवई का साथी वकीलों ने जोरदार स्वागत किया। उन पर फूलों और अबीर गुलाल की बारिश की गई, स्वागत में ढोल नगाड़े बजाए गए। जमकर जश्न मनाया गया, जीत दर्ज करने के बाद हिसाल बारी किदवई ने कहा कि बार के इतिहास में रिकॉर्ड मतों से जिताने के लिए वरिष्ठ अधिवक्ताओं व साथियों का दिल से आभार। मैं पूरी कोशिश करूंगा कि बार की गरिमा को और बढ़ा सकूँ। अधिवक्ताओं से जुड़े हर मामले में सदैव साथ खड़ा रहूंगा। उन्होंने कहा कि वकीलों के सम्मान और वेलफेयर के लिए बेहतर से बेहतर काम करना ही उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने बार और कोर्ट के बीच तालमेल बनाकर वादकारियों को सस्ता व सुलभ न्याय मुहैया कराए जाने की कोशिश किए जाने का भी दावा किया। श्री किदवई ने कहा कि वह वकीलों के हित में हर जरूरी कदम उठाएंगे। सरकार द्वारा वकीलों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मुहैया कराने का काम करेंगे। उन्होंने वकालत के पेशे को बदनाम करने वालों के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाने की भी बात कही है।
गौरतलब है कि जिला बार एसोसिएशन की 21 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए 24 अप्रैल को खासी गहमा गहमी के बीच वोट डाले गए थे। वकीलों ने मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। 94 फीसदी से ज्यादा वोटरों ने मतदान किया था। मतगणना देर शाम तक चली। लेकिन सुबह से ही परिणाम को लेकर वकीलों के साथ ही जनमानस में उत्सुकता रही। चुनाव अधिकारी ने विजयी सभी प्रत्याशियों को जीत का प्रमाणपत्र दिया। वहीं परिणाम आते ही समर्थक खुशी से झूम उठे और गाजे बाजे के साथ अबीर-गुलाल खेलते हुए कचहरी पहुंचे और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी।
जिला बार सभागार में गुरुवार सुबह दस बजे से मतगणना शुरू हुई। मुख्य चुनाव अधिकारी जुबेर अहमद अंसारी ने बताया कि विजेता हिसाल बारी किदवई को 652 वोट मिले वहीं उपविजेता राम गोपाल शुक्ला को महज 444 वोट से संतोष करना पड़ा। इसी प्रकार महामंत्री पद अशोक वर्मा ने कौशल किशोर त्रिपाठी को 158 वोट से पराजित किया। चुनाव में अशोक वर्मा को 673 और कौशल किशोर त्रिपाठी को 507 वोट मिले। मतगणना में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर देवेंद्र प्रताप यादव विजयी रहे। वहीं उपाध्यक्ष प्रथम पद पर राकेश कुमार तिवारी विजयी रहे। इसके अलावा उपाध्यक्ष द्वितीय पद पर अंशुमान सिंह की जीत हासिल की।
कोषाध्यक्ष पद पर विनोद कुमार यादव विजयी रहे। इसी तरह जिला बार के विभिन्न पदों पर जीत दर्ज की है। संयुक्त मंत्री पुस्तकालय के पद पर प्रदीप कुमार बाजपेई विजयी हुए। इसके साथ ही कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों की मतगणना देर शाम तक चलती रही।
इस प्रक्रिया पर मुख्य चुनाव अधिकारी जुबेर अहमद अंसारी व सहायक चुनाव अधिकारी अजय श्रीवास्तव, मुरलीधर द्विवेदी, अपर चुनाव अधिकारी शिव शंकर मेहरोत्रा व ओपी निगम सहित अन्य चुनाव अधिकारी विशेष निगरानी बनाए रहे। उन्होंने शांति पूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए चुनावकर्मी अधिवक्ताओं व मतदाताओं के प्रति आभार जताया।