लखनऊ: उत्तर प्रदेश की कमान संभालते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फॉर्म में आ गए हैं. कार्यभार संभालने के दूसरे ही दिन आदित्यनाथ ने यूपी के डीजीपी को सभी शक्तिपीठों और विवादित राम जन्मभूमि की सुरक्षा बढ़ाए जाने के सख्त निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही मंदिर की सुरक्षा को लेकर अधिकारियों की जवाबदारी तय करने के भी आदेश जारी किए गए हैं.

सुरक्षा बढ़ाने के अलावा रामायण म्यूजियम के निर्माण के लिए कवायद तेज हो गई है. सीएम योगी ने दिल्ली आने से पहले खुद यूपी के डीजीपी को तलब कर वहां के सभी शक्तिपीठों और राम मंदिर की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया. वहीं दिल्ली आने के बाद पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने योगी से मुलाकात कर रामायण म्यूजियम जैसे दूसरे प्रोजेक्ट पर तेजी से काम शुरू करने की अपील की.

राम जन्मभूमि समेत यूपी के सभी मंदिरों की बढ़ेगी सुरक्षा कार्यभार संभालने के दूसरे ही दिन आदित्यनाथ ने यूपी के डीजीपी को सभी शक्तिपाठों और विवादित राम जन्मभूमि की सुरक्षा बढ़ाए जाने के सख्त निर्देश दिए हैं.

वहीं यूपी के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा है कि लोगों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है. त्योहार को देखते हुए हमने सुरक्षा को चाक चौबंद करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि हर धर्म के लोगों को सुरक्षा देना हमारी प्राथमिकता है. नवरात्र पहले आ रहे हैं, तो उसी के मद्देनजर सुरक्षा के जरूरी इंतजाम की बात की गई है.

गौरतलब है कि गोरखपुर से पांच बार के सांसद रहे योगी आदित्यनाथ अपने बयानों के चलते हमेशा से हिंदुत्ववादी विचारधारा के प्रचारक के रूप में देखे गए हैं. अब ऐसा माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री पद संभालने के साथ ही वो राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पर प्रमुख रूप से काम करेंगे. इससे पहले मंगलवार सुबह सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद का, कोर्ट के बाहर ही कोई हल निकालने की सलाह दी.