सिंधी प्रीमियर लीग: अंकुर, गौरव के अर्धशतकों से एके इंफ्रा जीएसटी क्वार्टर फाइनल में
लखनऊ:
मैन ऑफ द मैच अंकुर लखमानी (रिटायर्ड 50) व गौरव तोलानी (रिटायर्ड 52) के अर्धशतकों से एके इंफ्रा जीएसटी ने सिंधी प्रीमियर लीग नेशनल लेवल के तीसरे दिन हिल्टन गार्डन रनर्स फॉर विक्टरी को 95 रन से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। दूसरी ओर शीतल इंफ्रा पिच बर्नर, महेश नमकीन मक्खन भोग और ऑरनेट आलमबाग स्ट्राइकर्स ने भी जीत के साथ अंतिम आठ में प्रवेश किया।
सिंधी कॉउंसिल ऑफ इंडिया (यूथ विंग) के द्वारा आशियाना स्थित मल्टी एक्टिविटी सेंटर पर खेली जा रही लीग में एडीए एसडब्लूएस स्टार्स, एसएसडी ट्रेडर्स यूपी 65, रॉयल कैफे लखनऊ यूनाईटेड, सिंध ऑरबिस क्रिकेट क्लब ने भी क्वार्टर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया।
एके इंफ्रा जीएसटी ने हिल्टन गार्डन रनर्स फॉर विक्टरी को 95 रन से हराया। एके इंफ्रा जीएसटी ने 8 ओवर में 3 विकेट पर 161 रन बनाए जो इस लीग का हाईएस्ट स्कोर है। अंकुर लखमानी ने मात्र 12 गेंदों पर 3 चौके व छक्के से 50 रन बनाते हुए लीग का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा। उन्हें इस उपलब्धि पर आयोजन समिति ने सम्मानित भी किया। गौरव तोलानी (रिटायर्ड 52, 13 गेंद, 2 चौके, 7 छक्के) ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। जवाब में हिल्टन गार्डन रनर्स फॉर विक्टरी 7.3 ओवर में 66 रन ही बना सकी।
शीतल इंफ्रा पिच बर्नर ने एबीसी चश्मेवाला किलर्स को 5 विकेट से हराया। एबीसी चश्मेवाला किलर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7.5 ओवर में 93 रन बनाए। जवाब में शीतल इंफ्रा पिच बर्नर ने जय (34) व गोयल (35) की पारियों से 6.5 ओवर में 2 विकेट पर 94 रन बना मैच जीत लिया।
महेश नमकीन मक्खन भोग ने पीआर हुंडई आलमबाग रॉयल्स को 5 विकेट से हराया। पीआर हुंडई आलमबाग रॉयल्स के 85 रन के जवाब में महेश नमकीन मक्खन भोग ने विवेक (31) व हितेश (नाबाद 36) की पारियों से 7.5 ओवर में 2 विकेट पर 86 रन बनाकर मैच जीत लिया।
ऑरनेट आलमबाग स्ट्राइकर्स ने मेरी गोल्ड शिव सखी को 4 विकेट से हराया। मेरी गोल्ड शिव सखी ने 6 विकेट पर 56 रन बनाए। जवाब में ऑरनेट आलमबाग स्ट्राइकर्स ने 7.2 ओवर में 3 विकेट पर 60 रन बना जीत हासिल की।
लीग में शुक्रवार को सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले के अलावा महिला वर्ग में गोरखपुर की शाउटिंग ईगल्स व लखनऊ अवधी वारियर्स के बीच प्रदर्शनी मैच के साथ वेटरन में एससीआई आलमबाग हीरोज व एससीआई इंदिरानगर हीरोज और जूनियर वर्ग में एससीआई इंदिरानगर जूनियर्स व एससीआई आलमबाग जूनियर्स के बीच मुकाबले होंगे।
लीग का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह 13 अक्टूबर को शाम 6:30 बजे आयोजित होगा। समारोह के मुख्य अतिथि डा.महेंद्र सिंह (पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, एमएलसी) होंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि शहजादा सांई मोहन लाल साहिब और सम्मानित अतिथि मोहन दास लधानी (पूर्व अध्यक्ष, सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया) होंगे।