कानपुर में धमाके के साथ कोल्ड स्टोरेज बिल्डिंग ढही
कई मजदूरों के दबे होने की आशंका, अमोनिया का रिसाव शुरू, हड़कंम्प
कानपुर: कानपुर के शिवराजपुर थाना के मणिपालपुर के पास गुरुवार दोपहर करीब 11.30 बजे धमाके के साथ कटियार कोल्ड स्टोरेज की बिल्डिंग धराशायी हो गई है। इस हादसे में कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है। धमाका इतना जोरदार था कि पास ही में कानपुर-फर्रुखाबाद रेल लाइन से गुजरी ट्रेन में हड़कंप मचा गया और ट्रेन रुक गई। कुछ देर बाद रेल लाइन में सबकुछ ठीक होने पर ड्राइवर ने ट्रेन को आगे बढ़ाया। वहीं हादसे के बाद कोल्ड स्टोरेज से अमोनिया का रिसाव शुरू हो गया।
हादसे को हुए दो घंटे से ज्यादा का समय बीत चुकी है, लेकिन अभी तक प्रशासनिक मदद न मिल पाने के कारण लोगों में भारी आक्रोश है। स्थानीय लोगों और कोल्ड स्टोर के मजदूर राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं। अभी तक तीन गंभीर घायलों को हैलेट अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि अमोनिया का रिसाव काफी तेज होने से प्रशासन को समझ में नहीं आ रहा है कि रेस्क्यू ऑपरेशन कैसे शुरू किया जाए। हादसे में अभी तक किसी के मरने की कोई सूचना नहीं मिली है।