फतेहपुर मकान हादसे मे मृतक इस्लामुद्दीन और भैरमपुर दुष्कर्म पीड़िता को आर्थिक मदद
AIMIM पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित परिवार से मिलकर सौंपा चेक
फहीम सिद्दीकी
फतेहपुर बाराबंकी। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के सदर असदुद्दीन ओवैसी के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने बाराबंकी जिले में हुई दो दर्दनाक घटनाओं को लेकर 5 सदस्यीय टीम का गठन कर जिले में हुए दो दर्दनाक घटनाओं में पीड़ित परिवारों को पार्टी फंड से 50-50 हजार रुपए की आर्थिक मदद देने का निर्णय लिया था। आज 5 सदस्यीय टीम जिसमे प्रदेश सचिव एवं प्रवक्ता डॉक्टर पवन राव अंबेडकर,प्रदेश महासचिव मोहम्मद सलमान,प्रदेश सचिव डॉक्टर लाइक हसन,बौद्धिक प्रकोष्ठ सचिव ताबिश बेग,प्रदेश महासचिव सेंट्रल यूपी मोहम्मद खतीब,जिला अध्यक्ष विकास श्रीवास्तव सम्मिलित थे।
टीम ने आज बाराबंकी के थाना रामनगर क्षेत्र ग्राम भैरमपुर में शमा बानो पत्नी मकसूद की 5 वर्षीय पुत्री के साथ हुए दुष्कर्म की निंदा करते हुए उस परिवार को 50000 रुपए की आर्थिक मदद प्रदान की और थाना व कस्बा फतेहपुर मोहल्ला काजीपुर 2 में एक तीन मंजिला इमारत ढहने से पड़ोस में रहने वाले इस्लामुद्दीन के 21 वर्षीय पुत्र हकीमुद्दीन की मलबे में दबने से मृत्यु हो गई थी उस पीड़ित परिवार को भी 50000 रुपए चेक सौंपी। इस अवसर मीडिया से बात करते हुए पार्टी प्रवक्ता डॉक्टर पवन राव अंबेडकर ने कहा कि पार्टी पीड़ित परिवारों के साथ है आर्थिक मदद के अतिरिक्त जो भी संभव हो सकेगा आगे मदद की करेगी। टीम ने मो0 हाशिम के घर जा कर उनको भरोसा दिलाया की पार्टी आपके साथ है। इस मौके पर जिला मीडिया प्रभारी मुईद अहमद सिद्दीकी,जिला संगठन मंत्री इजहारअंसारी,जिला सचिव जमसीर आलम,जिला सचिव मेराजुल हसन, जिला महासचिव मौलाना मसीहुर्रहमान,जिला संयुक्त सचिव शारिब खान,जिला सचिव इमरान,रामनगर विधानसभा अध्यक्ष मो0 शकील ,पूर्व जिला सचिव आमिर उस्मानी ,नगर अध्यक्ष बेलहरा आसिफ खान फतेहपुर नगर अध्यक्ष रेहान खान, यूथ विधानसभा कुर्सी अध्यक्ष मो0 इमरान,ग्यासुद्दीन,जहीर अहमद, हाफिज जुबैर,हाफिज नूर आलम,मो0सलमान,जियाउर्रहमान,मो0हाशिम,महफूज फारूकी एवं पार्टी के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।