जवान का जलवा, तीन दिन में 350 करोड़ का कलेक्शन
शाहरुख खान के फैंस सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हैं. उनकी फिल्मों को अपने देश में भी उतना ही प्यार मिलता है जितना दूसरे देशों में। यही वजह है कि उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म जवान पूरी दुनिया में धूम मचा रही है. फिल्म अपने ओपनिंग डे से ही कमाई के मामले में कमाल कर रही है.
फिल्म ने पहले दिन दुनियाभर में 129.6 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. दूसरे दिन यह आंकड़ा 240.47 करोड़ पर पहुंच गया. अब तीसरे दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन के मुताबिक, जवान ने दुनिया भर में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। उनका कहना है कि जवान ने दुनिया भर से 350 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है.
350 करोड़ रुपये में से जवान ने 202.73 करोड़ रुपये सिर्फ भारत से जुटाए हैं. जिस रफ्तार से ये फिल्म आगे बढ़ रही है उसे देखकर लग रहा है कि आने वाले दो से तीन दिनों में ये फिल्म भारत में ही 300 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी. इस हफ्ते फिल्म दुनिया भर में 500 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो सकती है।
बता दें, इसी साल जनवरी में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने भी खूब धूम मचाई थी. फिल्म ने भारत में करीब 540 करोड़ रुपये और दुनिया भर में करीब 1050 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ‘पठान’ हिंदी में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। पठान की तरह ये युवक भी जबरदस्त प्रभाव दिखा रहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक जवान शाहरुख खान के करियर की अब तक की सबसे ज्यादा बजट वाली फिल्म है. कहा जा रहा है कि इस फिल्म को बनाने में करीब 300 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. बता दें, यह फिल्म शाहरुख के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज के बैनर तले बनी है। निर्देशन की जिम्मेदारी एटली ने संभाली है.