अक्षय ने अपनी फिल्म के नाम से ‘इंडियन’ हटाकर ‘भारत’ किया
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू’ का नाम बदलकर ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ कर दिया है। देश का नाम इंडिया से भारत करने की चर्चा के बीच यह बदलाव किया गया है. इससे पहले अमिताभ बच्चन भी सोशल मीडिया पर ‘भारत माता की जय’ लिखकर अपनी राय दे चुके हैं.
अक्षय कुमार ने इस फिल्म का पहला मोशन पोस्टर भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. टीजर में आप उन्हें माइनिंग इंजीनियर जसवन्त सिंह गिल के अवतार में देख सकते हैं. यह फिल्म जसवन्त और उनकी बहादुरी की कहानी पर आधारित है। साल 1989 में जसवन्त ने जमीन से 350 फीट नीचे फंसे 65 खनिकों को बचाया था.
यह घटना बिहार के रानीगंज में घटी थी, जिसे मिशन रानीगंज के नाम से भी जाना जाता है. पहले इस फिल्म का नाम ‘द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू’ था। लेकिन अब नए वीडियो के साथ अक्षय ने फिल्म के नए नाम ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ की घोषणा की है. फिल्म का पहला टीजर गुरुवार 7 सितंबर को रिलीज होने जा रहा है.