India को सिर्फ भारत बनाने में लगेगें इतने हज़ार करोड़ रूपये
दिल्ली:
जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले देश में इंडिया और भारत नाम को लेकर लड़ाई शुरू हो गई है. यह पूरी बहस तब शुरू हुई जब राष्ट्रपति भवन के निमंत्रण कार्ड में ‘भारत के राष्ट्रपति’ की जगह ‘भारत के राष्ट्रपति’ लिखा गया। ये निमंत्रण पत्र 9 सितंबर से भारत में होने जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए विदेशी मेहमानों और कुछ भारतीय नेताओं और अन्य लोगों को भेजे गए थे.
आपको बता दें कि भारत पहला देश नहीं है जहां नाम बदलने की बात चल रही है. ऐसा इतिहास में कई बार हुआ है. ऐसे बदलाव पहले भी कई देशों में समय-समय पर होते रहे हैं। हर बार इसके पीछे कोई न कोई वजह बताई जाती है. लेकिन हर बदलाव अपने साथ कुछ अतिरिक्त खर्चे भी लेकर आता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, जब उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद का नाम बदला गया तो राज्य सरकार को 300 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च करने पड़े. देश का नाम बदलने पर भी यही होगा. अगर नाम बदला गया तो सभी संस्थानों, वेबसाइट, दस्तावेजों और कई बड़े बदलाव करने पड़ेंगे और इन सब पर काफी खर्च आएगा.
आउटलुक इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर देश का नाम बदला गया तो करीब 14304 करोड़ रुपए का खर्च आ सकता है। अब सवाल उठता है कि यह आंकड़ा कैसे पता चला, तो हम आपको बता दें कि यह आंकड़ा दक्षिण अफ्रीका के वकील डैरेन ओलिवर द्वारा सुझाए गए फॉर्मूले से निकाला गया है। दरअसल, साल 2018 में स्वाज़ीलैंड का नाम बदलकर इस्वातिनी कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने अनुमान लगाया कि स्वाज़ीलैंड का नाम बदलकर इस्वातिनी करने के लिए देश की सरकार को 60 मिलियन डॉलर खर्च करने होंगे।