लखनऊ: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य विधानसभा चुनाव में अपनी समाजवादी पार्टी (सपा) की हार के बाद देर शाम राज्यपाल राम नाईक को इस्तीफा सौंप दिया. राजभवन के प्रवक्ता ने बताया कि राज्यपाल ने अखिलेश का इस्तीफा स्वीकार करते हुए उन्हें अगली सरकार के औपचारिक गठन तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री के तौर पर काम करने को कहा है.

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव की मतगणना समाप्त होने के बाद राज्यपाल राम नाईक ने निर्वाचित सभी सदस्यों का अभिनंदन करते हुये कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने सकारात्मक जनादेश देकर नयी सरकार चुनने का मार्ग प्रशस्त किया है। जितना अधिक समर्थन, अधिक शक्ति, उतनी ही जिम्मेदारी भी अधिक होती है। राज्यपाल ने कहा कि ‘‘मैं उत्तर प्रदेश की जनता को भी बधाई देते हुये अपेक्षा रखता हूँ कि उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का सबका सपना पूरा करने के लिये नयी सरकार प्रयास करेगी।’’

चुनावों में सपा-कांग्रेस गठबंधन की करारी हार पर अखिलेश यादव ने कहा है कि वह जनता के फैसले को स्वीकार करते हैं और उम्मीद जताते हैं कि नई सरकार बेहतर काम करेगी. अखिलेश ने कहा कि नई सरकार के गठन के बाद पहली कैबिनेट बैठक के बाद जो निर्णय आएंगे, उसका हम सबको इंतजार रहेगा. किसानों का कर्ज माफ हुआ तो बहुत खुशी होगी.