रेकी के बाद घरों को निशाना बनाने वाले 03 शातिर चोर गिरफ्तार
चोरी के जेवरात व अन्य सामान बरामद
फहीम सिद्दीकी
बाराबंकी।दिन में रेकी के बाद रात के अंधेरे में चिन्हित घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के 03 शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनके कब्जे से काफी मात्रा में चोरी के जेवरात, मेंथा आयल, तमंचे कारतूस व मोटरसाइकिल बरामद करते हुए तीनो को जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 14.08.2023 को थाना मो0पुर खाला पुलिस टीम द्वारा मैनुअल एन्टेलीजेन्स के आधार पर अभियुक्तगण नीरज कुमार पुत्र रामचन्दर निवासी मझपुरवा थाना जहाँगीराबाद बाराबंकी हालपता ग्राम डिघावा थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी, कय्यूम पुत्र मुर्तजा निवासी ग्राम कैथा थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी, ज्ञानेन्द्र कुमार पुत्र सुग्गीलाल निवासी बहेडी ज्वार थाना देवा जनपद बाराबंकी को कैथा मोड़, थाना मो0पुर खाला से गिरफ्तार किया गया।
जामातलाशी के दौरान अभियुक्तगण के कब्जे से एक करपा मेथा आयल तेल लगभग 42 लीटर, एक जोड़ी पायल सफेद धातु, तीन अदद अंगूठी सफेद धातु, एक अदद नेकलेस मय थप्पा व एक अदद हाथफूल सफेद धातु, एक जोड़ी पायल सफेद धातु, एक जोड़ी झुमका पीली धातु, दो अदद तमंचा व तीन जिन्दा कारतूस, घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटर साइकिल यूपी 32 एमवाई 6684 बरामद होने के बाद पुलिस ने अभियुक्तगण के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक अभियुक्तगण का एक सक्रिय गिरोह है जो अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जनपद बाराबंकी एवं आस पास के जनपदों में चोरी की घटना को अंजाम देते है। अभियुक्तगण, चिन्हित घरों की पूर्व में रेकी कर चोरी की घटना को अंजाम देते है। गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पिछले महीने में दिनांक 09/10.07.2023 की रात्रि में ग्राम कैथा के एक घर से मेथा आयल व जेवरात एवं करीब ढाई महीने पूर्व ग्राम रंजीतपुर के एक घर से जेवरात व रुपये चोरी करना स्वीकार किया गया है। इसके अतिरिक्त अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 10/11.08.2023 की रात्रि जनपद सीतापुर के ग्राम सेलुहामऊ थाना महमूदाबाद में एक घर से जेवरात व नकदी चोरी करना भी स्वीकार किया गया है।