लखनऊ:
East Zone Inter State team & Individual Badminton Championship 2023 का आयोजन कलकत्ता (प0 बंगाल) में 11 से 14 अगस्त तक पश्चिम बंगाल बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया गया । प्रतियोगिता में छः राज्यों (उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखण्ड, उडीसा, बंगाल) की टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें उत्तर प्रदेश की जूनियर टीम ने पश्चिम बंगाल की टीम को 2-0 से हराकर टीम स्पर्धा को अपने नाम किया। इस टीम स्पर्धा में पहला मैच बालक एकल में नीर नेहवाल विजयी रहे तथा बालक युगल में अर्श मोहम्मद व दिव्यम आरोरा की टीम विजयी रही, उत्तर प्रदेश की जूनियर टीम अब 07 से 12 सितम्बर 2023 तक बेंगलोर कर्नाटक में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में इंटर जोनल स्टेट टीम चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई हो गई है।

इसके अलावा Individual Event में भी उत्तर प्रदेश के खिलाडियों ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की ।

सीनियर वर्ग

महिला युगल स्पर्धा में समृद्धि सिंह/सोनाली सिंह ने (22-20, 21-19) से हिमांशी रावत/स्नेहा राजवर को हराया।
महिला एकल स्पर्धा में अमोलिका सिंह ने (21-23, 21-13, 21-15) से सोनाली कुमारी को हराया।
पुरूष युगल में दक्ष गौतम/ आयुष अग्रवाल ने (21-14, 21-18) से अमलन के.गारनेक/ तनमय साहू को हराया।

जूनियर वर्ग

बालक एकल स्पर्धा में – हर्षित तोमर ने (16-21, 21-10, 21-13) से नीर नेहवाल को हराया।
बालक युगल स्पर्धा में – अंश विशाल गुप्ता/उज्ज्वल ने (17-21, 21-17,13) से अमृतराज/राजआर्यन को हराया।

इसके अलावा इस प्रतियोगिता मंे ईस्ट जोन प्दकपअपेनंस प्रतियोगिता में उपविजेता रहे खिलाडी ने जूनियर/सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप में अपना स्थान निश्चित किया।

सीनियर वर्ग
मिश्रित स्पर्धा में आयुष अग्रवाल व श्रुति मिश्रा (18-21, 21-13, 9-21) से उपविजेता रही।

जूनियर वर्ग
बालिका एकल स्पर्धा में रिधिमा थापा ने क्वालीफाइग किया।

इस प्रतियोगिता मे आनंद खरे एवं कुमारी रूपल आनंद मैनेजर, एन्ड्रा मुलजया (इन्डोनेशियन कोच), अभिषेक सिंह कोच, अनुराग दीक्षित, फिजियो0 टीम के सदस्य थे। इस सफलता पर विराज सागर दास, चैयरमेन, उ0प्र0 बैडमिंटन एसो0, डा0 नवनीत सहगल, अध्यक्ष उ0प्र0 बैडमिंटन एसांे0, डा0 सुधर्मा सिंह, सचिव उ0प्र0 बैडमिंटन संघ, एवं उ0प्र0 बैडमिंटन एसों0 की कार्यकारणी द्वारा विजेता एवं उपविजेता खिलाडियों को बधाई दी। तथा 46 जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप में प्रतिभाग के लिए क्वालीफाई किये जाने पर टीम तथा इन्डीवियूजुवल खिलाडियों को शुभ कामनाएं दी।