कुश्ती महासंघ के चुनाव पर हाई कोर्ट ने लगाई रोक
चंडीगढ़:
चंडीगढ़ हाईकोर्ट ने कुश्ती एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के चुनाव पर रोक लगा दी है। यह चुनाव कल शनिवार 12 अगस्त को प्रस्तावित था। इस चुनाव की तारीख पहले भी कई बार बदल चुकी है. अब कोर्ट के आदेश के बाद इस पर फिर से रोक लगा दी गई है. लंबी जद्दोजहद के बाद हाल ही में विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया समेत कई बड़े पहलवानों ने पूर्व WFI प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था. उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा, इसके बाद ही नए राष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई. लेकिन अब कोर्ट के आदेश के बाद चुनाव फिर से टल गया है.
आपको बता दें कि WFI अध्यक्ष पद के लिए संजय सिंह और कॉमनवेल्थ गेम्स 2010 की चैंपियन अनीता श्योराण के बीच मुकाबला होगा. बाकी प्रत्याशियों के नाम वापस लेने के बाद अब इन्हीं दोनों के बीच मुकाबला है. उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष संजय सिंह पूर्व डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण सिंह के काफी करीबी माने जाते हैं। वहीं पूर्व चैंपियन अनिता इस चुनाव में एकमात्र महिला उम्मीदवार हैं. वह हरियाणा की रहने वाली हैं और राज्य पुलिस में कार्यरत हैं। अनिता ने ओडिशा इकाई के प्रतिनिधि के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया है.
बता दें कि कुश्ती महासंघ के चुनाव में कुल 25 इकाइयां हैं. देश के 25 राज्यों में इसकी इकाइयाँ हैं और प्रत्येक इकाई के पास दो वोट हैं। पूर्व मुखिया के करीबी संजय सिंह का दावा है कि 20 राज्य उनके साथ हैं. संजय सिंह पिछले 13 वर्षों से कुश्ती महासंघ से जुड़े हुए हैं और उत्तर प्रदेश कुश्ती महासंघ और राष्ट्रीय कुश्ती महासंघ दोनों में पदाधिकारी रहे हैं। पिछले तीन दशकों से बृजभूषण और संजय दोनों एक दूसरे के करीब हैं.