खड़गे क्यों बोले, क्या मोदी परमात्मा हैं?
नयी दिल्ली:
विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संसद के मानसून सत्र के दौरान मणिपुर मुद्दे पर बहस की मांग पर अड़ा हुआ है. इस बीच संसद में विपक्ष और केंद्र के सांसदों के बीच तीखी बहस का सिलसिला जारी है और इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है.
गुरुवार को राज्यसभा में बोलते हुए खड़गे ने कहा, “प्रधानमंत्री के आने से क्या होने वाला है, क्या वह भगवान हैं? वह भगवान नहीं हैं।” इस बीच संसद में जोरदार बहस के बीच राज्यसभा सभापति ने सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी है.
इससे पहले, मणिपुर की स्थिति पर चर्चा की मांग को लेकर सदन में गतिरोध के लिए विपक्ष और सत्ता पक्ष के सदस्य एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे थे.
सभापति ने मणिपुर के हालात पर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत मिले नोटिस को खारिज कर दिया. विपक्षी सदस्यों और सत्तारूढ़ दल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों ने कड़ा रुख अपनाया है और पूछा है कि क्या मन की बैठक हो सकती है।
गौरतलब है कि सदन में नियम 267 के तहत मणिपुर पर चर्चा और विपक्ष की पीएम मोदी की मौजूदगी की मांग को लेकर गतिरोध बना हुआ है. सरकार ने कहा है कि वह नियम 176 के तहत विस्तृत चर्चा के लिए तैयार है.