ईसाइयों, आदिवासियों को UCC से बाहर रखा जाएगा, अमित शाह का नागा नेताओं से वादा
दिल्ली:
देश में इस समय यूसीसी के मुद्दे पर छिड़ी बहस के बीच नागा नेताओं ने बड़ा दावा किया है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा है कि हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह के साथ हुई बैठक में उन्होंने (अमित शाह) उन्हें आश्वासन दिया था कि नागालैंड में ईसाइयों और आदिवासियों को समान नागरिक संहिता से बाहर रखा जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने नागालैंड में लागू धारा 371 (ए) के बारे में भी चर्चा की.
पिछले बुधवार को नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो के नेतृत्व में 12 सदस्यीय नागा प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने शाह को यूसीसी को लेकर अपनी चिंताओं से अवगत कराया. इस पर गृह मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि विधि आयोग प्रस्तावित यूसीसी से ईसाई समुदाय और कुछ आदिवासियों को बाहर रखने पर विचार कर रहा है. इसके साथ ही भारत-नागा शांति वार्ता में प्रगति न होने समेत राज्य की विभिन्न चिंताओं पर भी बात की गई.
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए नागालैंड सरकार के प्रवक्ता केजी केन्ये ने कहा कि हमने गृह मंत्री को नागालैंड पर लागू अनुच्छेद 371 (ए) और जुलाई में नागा जनजातियों और भारत सरकार के बीच हस्ताक्षरित 16 सूत्री समझौते से अवगत कराया। 1960. पर आधारित.
इस समझौते के अनुसार हम अपनी धार्मिक और सांस्कृतिक प्रथाओं में स्वतंत्रता का प्रयोग करते हैं। कुछ मामलों को छोड़कर, संसद द्वारा पारित किसी भी केंद्रीय कानून द्वारा इसमें बाधा नहीं डाली जा सकती। केवल यदि ऐसा कानून राज्य विधानमंडल द्वारा एक संकल्प के रूप में पारित किया जाता है, तो यह नागालैंड राज्य पर लागू हो सकता है।
सरकार के प्रवक्ता केन्ये ने कहा कि विधि आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के बाद नागालैंड के लोग काफी परेशान हैं. यदि यूसीसी को नागालैंड तक बढ़ाया जाता है, तो यह अनुच्छेद 371 (ए) की वैधता पर सवाल उठाता है, जो मुख्य भूमि भारत और नागा लोगों के बीच एकमात्र पुल है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गृह मंत्री से मुलाकात और आश्वासन के बाद नागा नेता खुश दिखे. एक सरकारी प्रवक्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हमें गृह मंत्री ने आश्वासन दिया है कि विधि आयोग (नागालैंड में) ईसाइयों और कुछ आदिवासी समुदायों को यूसीसी के दायरे से बाहर करने पर विचार कर रहा है।”