दिल्ली:
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। देश भर से पार्टी की 27 इकाइयों से आए पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से शरद पवार को अपना अध्यक्ष चुना है। साथ ही अजित पवार खेमे के विधायकों पर कार्यवाही की बात कही है। बैठक के बाद शरद पवार ने मीडिया को संबोधित किया।

एनसीपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सद्स पीसी चाको ने कहा कि हमारी राष्ट्रीय कमेटी तालकटोरा स्टेडियम में मिली थी, जिसमें शरद पवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर निर्वाचित किया है। चाको ने कहा कि पार्टी की 27 इकाइयां हैं। इन सभी 27 राज्य इकाइयों ने एनसीपी (शरद पवार गुट) के साथ रहने की बात कही है। किसी भी एक इकाई ने यह नहीं कहा कि वह शरद पवार के साथ नहीं हैं।

बैठक के बाद पीसी चाको ने कहा है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की कार्य समिति ने प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे और एनडीए से हाथ मिलाने वाले सभी 9 विधायकों को निष्कासित करने के शरद पवार के फैसले को भी मंजूरी दी है। बता दें कि बुधवार को मुंबई में शरद पवार और भतीजे अजित पवार के बीच हुए राजनीतिक घटनाक्रम के बाद शॉर्ट नोटिस पर दिल्ली में एनसीपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक बुलाई गई थी।